अनाधिकृत रूप से यात्रा करना व रेल परिसर में घूमना पड़ेगा महंगा, रेल पुलिस चला रही अभियान
पकड़े जाने पर होगी परेशानी, देना होगा जुर्माना

आरक्षित बोगियों में अनाधिकृत प्रवेश तथा रेलवे परिसर में मटरगश्ती पड़ेगी भारी
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- एक तरफ रेलवे यात्री सुविधाओं के लिए नित्य नए-नए प्रयोग कर रही है, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सके । साथ ही उनकी यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रही है । वहीं दूसरी तरफ ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों तथा रेल परिसर में मटरगश्ती करने वाले लोगों पर रेल पुलिस अब सख्त कार्रवाई भी कर रही है । जिसके तहत बिना उचित यात्रा प्राधिकार के आरक्षित बोगियों में सफर करने, महिलाओं-दिव्यांगों के लिए आरक्षित डिब्बे में यात्रा करने, अनाधिकृत रूप से रेलवे परिसर में घूमने तथा नो पार्किंग एरिया में वाहन पार्क करने वाले लोगों से अभियान चलाकर जुर्माना वसूला जा रहा है । इस अभियान के तहत रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी आरा के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल बक्सर ने निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में बक्सर स्टेशन तथा स्टेशन परिसर में वृहद चेकिंग अभियान चलाया ।
बक्सर में अभियान के तहत 73 पकड़े गए, वसूला गया 25900 रुपए का जुर्माना
जिसमें महिला एवं दिव्यांग डिब्बे में यात्रा करने, एसी कोच में बिना उचित टिकट यात्रा के सफर करने तथा नो पार्किंग एरिया में पार्किंग के अपराध में कुल 73 लोगों को पकड़ा गया । जिनसे जुर्माना के रूप में 25900 रुपए की राशि वसूल की गई । इस अभियान में आरपीएफ के उप निरीक्षक विजेंद्र मुआल, सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार, प्रधान आरक्षी अनिल सिंह तथा आरक्षी राहुल यादव मुख्य रूप से शामिल थे । इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट बक्सर के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ पोस्ट बक्सर द्वारा यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है ।
आरपीएफ प्रभारी ने किया यात्रियों से अपील, कहा महिला व दिव्यांग डिब्बे में यात्रा से करें परहेज
इसके साथ ही उन्होंने रेल यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वे महिलाओं तथा दिव्यांगों के लिए आरक्षित डिब्बे में यात्रा करने से बचें । क्योंकि ऐसा करने से उस डिब्बे में यात्रा करने वाली महिलाओं व दिव्यांगों को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । साथ ही ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर उन्हें खुद परेशान होना पड़ेगा तथा रेलवे एक्ट के तहत जुर्माना भी देना पड़ेगा । इसके अलावा उन्होंने आम लोगों से नो पार्किंग एरिया में वाहन पार्क करने से बचने तथा पार्किंग एरिया में ही वाहन पार्क करने की भी सलाह दी ।