एबीवीपी डुमरांव ने राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया परिषद का 74 वां स्थापना दिवस
स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई कार्यक्रम की शुरुआत

परिषद के नगर स्थित मुख्य कार्यालय पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- शनिवार 9 जुलाई को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डुमरांव इकाई के कार्यकर्ताओं ने नगर स्थित अपने मुख्य कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में परिषद का 74 वां स्थापना दिवस मनाया । इस कार्यक्रम का नेतृत्व एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रो. श्याम नारायण राय तथा संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम सिन्हा ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा भारत माता की जयकारे के साथ किया गया ।
स्थापना काल से ही एबीवीपी विद्यार्थियों व राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर करती है महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन – प्रो. श्याम नारायण
तत्पश्चात परिषद कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थी परिषद की स्थापना एवं उसके कार्यकलापों के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रो. श्याम नारायण राय ने कहा कि एबीवीपी अपने स्थापना काल से ही विद्यार्थियों तथा राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन बखूबी करती आ रही है । अपने 73 वर्षों के सफर में एबीवीपी ने एक लंबा रास्ता तय करते हुए देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति तथा पत्रकारिता आदि प्रमुख क्षेत्रों में परिषद के मूल मंत्र ज्ञान शील एकता के अनुरूप कार्य करने वाली एक चरित्रवान पीढ़ी तैयार की है । जो आने वाले दिनों में भारत को सशक्त एवं विकसित राष्ट्र बनाने में सहायक साबित होगा । अपने संबोधन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम सिन्हा ने कहा की 9 जुलाई 1949 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के निबंधन के साथ इसकी विधिवत शुरूआत हुई थी ।
सामाजिक एकता के संदेश के साथ परिषद छात्र हित, राष्ट्र हित व समाज हित के लिए करती है कार्य – शुभम सिन्हा
जिसके उपलक्ष्य में पूरे देश में हर वर्ष 9 जुलाई को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में परिषद का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है । इस दौरान परिषद की प्रत्येक इकाई में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । जो सामाजिक एकता के संदेश के साथ छात्र हित, राष्ट्र हित तथा समाज हित को बढ़ावा देने का कार्य करता है । इस अवसर पर समाजसेवी सह रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, पूर्व परिषद कार्यकर्ता दीपक यादव, संटू मित्रा की विशिष्ट उपस्थिति रही जिन्होंने अपने संबोधन के दौरान एबीवीपी तथा राष्ट्रहित में छात्रों की सकारात्मक भूमिका का विस्तृत रूप से वर्णन किया । कार्यक्रम के अंत में एबीवीपी डुमरांव इकाई के प्रमुख कार्यकर्ता अतीश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया । परिषद के स्थापना दिवस कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं में अजीत कुमार, नंदगोपाल कुमार, रोहित श्रीवास्तव, सत्यम कुमार, दीपू कुमार, गोलू कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।