सावन शिवरात्रि पर शिवमय हुआ ब्रह्मपुर धाम, बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ को जलाभिषेक करने उमड़े लाखों शिवभक्त
भक्ति में लीन शिवभक्तों के साथ छद्म श्रद्धालुओं ने मचाया तांडव, 3 पकड़े गए

बिहार सहित पड़ोसी राज्यों से उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, अहले सुबह से ही लगा रहा शिवभक्तों का तांता
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/ब्रह्मपुर :- पवित्र सावन माह की शिवरात्रि के दिन ब्रह्मपुर स्थित पौराणिक शिव मंदिर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ का दर्शन-पूजन करने के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालओं का तांता लगा रहा । जहां बिहार सहित पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों से लाखों श्रद्धालु शिवभक्त ब्रह्मपुर धाम पहुंच कर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ का जलाभिषेक कर सुखमय और कल्याणमय जीवन की कामना किए । शिवरात्रि के दिन दर्शनार्थियों की काफी भीड़ को देखते हुए प्रातः 2 बजे से ही मंदिर का दरवाजा खोल दिया गया था । वहीं प्रशासन एवं मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित तरीके से मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी । जिससे श्रद्धालुओं को पूजा करने में कोई कठिनाई न हो ।
शिवरात्रि पूजा को लेकर मंदिर समिति व जिला प्रशासन ने की थी विशेष व्यवस्था, काफी तादाद में तैनात दिखे पुलिसकर्मी
शिव पुराण में वर्णित तथा ब्रह्मा द्वारा स्थापित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में शिवरात्रि पूजा को लेकर मंदिर समिति व जिला प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्था की गई थी । जिसके तहत श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट सहित काफी तादाद में पुरुष व महिला पुलिकर्मियों की तैनाती की गई थी । वहीं अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एएसपी राज शिवरात्रि के एक दिन पूर्व से ही श्रद्धालुओं की सुविधा व मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर ब्रह्मपुर में मौजूद थे । इस दौरान ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी भी चाक-चौबंद के प्रति काफी तत्पर दिखे ।
भीड़ का फायदा उठाकर श्रद्धालुओं के भेष में घुसे चोर, महिला श्रद्धालुओं को बनाया विशेष निशाना
बावजूद श्रद्धालुओं के भेष में मंदिर में प्रवेश कर गए चेन स्नेचरों व पॉकेटमारों ने पूजा करने आई महिला व पुरुष श्रद्धालुओं को काफी परेशान किया । विशेष कर इन छद्म शिवभक्तों ने महिला श्रद्धालुओं को अपने टारगेट पर रखा था । जिसके चलते कई महिला श्रद्धालुओं के मंगल सूत्र, सोने का लॉकेट तथा पर्स गायब हो गया । जिसको मंदिर समिति के सक्रिय स्वयंसेवकों की तत्परता से चोर सहित चोरी हुए सामानों को पकड़ा गया । मंदिर सूत्रों के अनुसार पकड़े गए कुछ चोर भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जबकि रंगे हाथों पकड़े गए तीन चोरों को पुलिस के हवाले किया गया । जिनके यहां से एक ब्लेड सहित चोरी किया गया मंगलसूत्र तथा लोकेट मिला । मंदिर समिति द्वारा पुलिस को सौंपे गए चोर नया भोजपुर ऑपी क्षेत्र के स्थानीय गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं । जो सभी नाबालिक हैं ।
मंदिर समिति के सदस्यों व स्वयंसेवकों की सक्रियता से पकड़े गए चोर, श्रद्धालुओं ने की प्रशंसा
शिवरात्रि के दिन मंदिर में पूजा करने आए श्रद्धालुओं ने मंदिर समिति के सदस्यों की सक्रियता एवं कार्यों की सराहना मुक्त कंठ से की । जो समिति के कार्यालय में लगे सीसीटीवी की सहायता से श्रद्धालुओं के सामानों की सुरक्षा एवं सहायता प्रशासन से इतर बेहतर ढंग से कर रहे हैं । इस दौरान मंदिर समिति के उपाध्यक्ष डमरू बाबा, सचिव भोला पांडेय, छोटू पांडेय सहित कई अन्य स्वयंसेवक श्रद्धालुओं की सेवा व सुरक्षा के प्रति काफी सक्रिय दिखे ।