जीआरपी ने बक्सर स्टेशन से बाइक चुराते हुए चोर को रंगे हाथों पकड़ा, भेजा जेल
रेल पुलिस का मास्टर स्ट्रोक, बाइक में मास्टर चाभी लगाते ही चोर को धर-दबोचा पकड़ा

अपराधियों की सक्रियता के साथ ही रेल पुलिस हुई सतर्क, रंगे हाथों पकड़े जा रहे अपराधी
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर :- रेेेेल परिसर में अपराधियों की सक्रियता के साथ ही रेल पुलिस अब पहले से काफी सतर्क व चौकन्ना नजर आ रही है । परिणामस्वरूप अब अपराधी अपराध करते ही रंगे हाथों पकड़े जा रहे हैं तथा उन्हें सलाखों के पीछे भी भेजा जा रहा है । ताजा मामला दानापुर मंडल के बक्सर रेलवे स्टेशन का है । जहां शुक्रवार की देर शाम स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में खड़ी एक सुपर स्प्लेंडर बाइक को मास्टर चाभी से खोलते चोर को ड्यूटी में तैनात रेल पुलिसकर्मी ने रंगे हाथों पकड़ लिया । जिसके बाद पकड़े गए चोर को एक नंबर प्लेटफॉर्म स्थित रेल थाना लाया गया । जहां उससे कड़ाई से पूछताछ करने के बाद शनिवार की सुबह जेल भेज दिया गया । स्टेशन से चोर द्वारा चुराए जा रहे बाइक का नंबर BR 44Q 2533 तथा उसका चेचिस नंबर ABM9G018M9J50079 एवं इंजिन नंबर JA07ABM9G01628 है ।
स्टेशन से पकड़ा गया चोर राजपुर थाने के सरेंजा का रहने वाला
जबकि रंगे हाथों पकड़ा गया चोर जिले के राजपुर थाने के सरेंजा गांव के रहने वाले ध्रुव सिंह का 19 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार है । वहीं बाइक मुफस्सिल थाने के गोप उन्नूअांव निवासी भैरव राम के पुत्र प्रदीप कुमार का है ।
रेल थानाध्यक्ष ने रेल परिसर में अपराध करने वाले अपराधियों को चेताया, कहा हर हाल में होंगे गिरफ्तार
इस घटना की पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए बाइक चोर को जरूरी कागजी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया । वहीं उन्होंने कहा कि ट्रेन तथा रेल परिसर में किसी भी प्रकार का अपराध करने वाले अपराधियों को हर हाल में पकड़ा जाएगा तथा उन्हें जेल भेजा जाएगा ।