घोर लापरवाही – डुमरांव स्टेशन के समीप धू-धू कर जलता रहा बिजली तार व वायर बॉक्स, विभाग बेपरवाह
इसी जगह पर लोहे के पोल में करेंट आने से हुई थी कुत्ते की मौत

मंगलवार की सुबह टिकट घर के सामने वाली गली की है घटना, मोहल्ले में मची अफरातफरी
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :– आज मंगलवार की सुबह डुमरांव स्टेशन स्थित टिकट घर के सामने वाली गली में लोहे के पोल पर लगी भीषण आग ने पूरे मुहल्ले में अफरा-तफरी मचा दी । जबकि घटनास्थल से चंद कदमों से दूर पॉवर सप्लाई ग्रिड व बिजली विभाग का कार्यालय होने के बावजूद हमेशा की तरह विभाग बेपरवाह बना रहा । परिणास्वरूप लगभग 1/2 घंटे तक लोहे के पोल में लगा बिजली तार तथा वायर बॉक्स धू-धू कर जलता रहा । जिसको देख मोहल्लेवासियों में भय एवं दहशत का माहौल कायम हो गया । भयांकित मोहल्लेवासियों ने इस घटना की सूचना स्थानीय निवासी समाजसेवी राजीव रंजन सिंह को दी ।
सूचना के लिए समाजसेवी ने कई बार कई अधिकारियों को किया कॉल, कॉल नहीं लगा
जिसके बाद समाजसेवी ने क्रमशः कनीय विद्युत अभियंता(JEE), सहायक विद्युत अभियंता(AEE), पीएसएस के साथ-साथ इस घटना की सूचना देने के लिए अनुमंडलाधिकारी डुमरांव को फोन किया । लेकिन दुर्भाग्यवश किसी का कॉल नहीं लगा । इस दौरान आग की लपटें उस पोल में लगे कई मीटर तारों को अपनी चपेट में ले लिया । वहीं धुएं के गुब्बार से पूरी गली भर गई । स्थिति की भयावहता व किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए समाजसेवी राजीव ने मोहल्ले के एक लड़के को पॉवर सप्लाई ग्रिड भेजकर बिजली की सप्लाई बंद कराई । उसके बाद भी आग का फैलाव कम होने का नाम नहीं ले रहा था ।
मोहल्लेवासियों ने छत पर चढ़कर बुझाई आग, कुछ दिन पहले करेंट से हुई थी कुत्ते की मौत
तब मोहल्लेवासियों ने पोल के समीप स्थित छत पर जाकर काफी प्रयास के बाद पानी से आग बुझाई । विदित हो कि कुछ दिन पहले इसी जगह और इसी लोहे की पोल में करेंट आने से एक कुत्ते की मौत हो गई थी । जबकि कुछ वर्ष पहले इस पोल के करेंट की चपेट में आने से एक छोटा बच्चा पूरी तरह घायल हो गया था । अब सवाल यह है कि अपने को पहले से बेहतर व स्मार्ट होने का दावा करने वाले बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति कितने जिम्मेदार हैं । ये वे खुद अपनी अंतरात्मा से सवाल करें । मानवीय असंवेसदनशिलता तथा घोर लापरवाही को दर्शाती इस घटना पर आक्रोश जताते हुए डुमरांव स्टेशन कॉलोनी के निवासियों ने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द मोहल्ले में लगे इस लोहे के पोल को हटाकर कंक्रीट पोल लगाने की मांग की है, जिससे भविष्य में किसी दुर्घटना और ऐसी अनहोनी से बचा जा सके ।
मोहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी से की लोहे के पोल को हटाने की मांग, बार-बार हो रही घटना
इसके साथ ही मोहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी तथा बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से लापरवाह विद्युतकर्मियों पर लगाम लगाने की मांग की है । जिनकी लापरवाही से इतने महंगे बिजली बिल का भुगतान करने के बावजूद बिजली उपभोक्ता बार-बार प्रताड़ित हो रहे हैं । खबर प्रसारित होने तक आग से प्रभावित तार एवं वॉयर बॉक्स की मरम्मत नहीं हुई है । वहीं तीज त्योहार के दिन सुबह से ही बिजली की सप्लाई अभी पूरी तरह ठप है ।