अजय कुमार को अध्यक्ष चुने जाने पर रौनियार वैश्य महासभा से जुड़े लोगों ने दी बधाई
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार ने आभार जताते हुए समाज को संगठित करने का किया वादा

प्रेस व पुस्तक व्यवसाय से जुड़े हैं नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में है पहचान
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा डुमरांव के अध्यक्ष चुने जाने पर प्रेस व पुस्तक व्यवसाय से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार को महासभा के लोगों ने बधाई दी है । अपने बधाई संदेश में रौनियार वैश्य महासभा से जुड़े लोगों ने कहा कि एक युवा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अजय कुमार ने सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है तथा वे हमेशा से समाज की बेहतरी के लिए कार्य करते रहे हैं । जिसका लाभ आने वाले दिनों में रौनियार वैश्य महासभा को मिलेगा ।
अध्यक्ष अजय कुमार ने महासभा की मजबूती के साथ-साथ वैश्यों को उचित सम्मान और सुरक्षा का संकल्प दोहराया
वहीं महासभा का अध्यक्ष चुने जाने पर लोगों द्वारा दी जा रही बधाई एवं शुभकामना संदेशों पर आभार जताते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि उनका प्रयास महासभा को मजबूत कर वैश्यों को उनका उचित सम्मान तथा व्यावसायिक सुरक्षा दिलाना होगा । इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सबके सहयोग व समर्थन की बदौलत समाज को संगठित करने का वादा किया । अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अजय कुमार को बधाई देने वालों में महासभा के मोहन गुप्ता, तुलसी प्रसाद, के के गुप्ता, उमेश गुप्ता, पवन कुमार गुप्ता, विनय गुप्ता, सुरेश गुप्ता, मनोज कुमार, राकेश कुमार उर्फ गुड्डू, रमेश जी गुप्ता, रविन्द्र कुमार, विश्वनाथ जी, हीरालाल, संतोष जी, झप्पु जी, मनीष जी, महासभा के बक्सर इकाई के उपाध्यक्ष पवन गुप्ता सहित कई अन्य लोग शामिल हैं ।
पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता की उपस्थिति में आमसभा के दौरान हुआ था अध्यक्ष का निर्वाचन
विदित हो कि विगत रविवार को नगर के शहीद पार्क के समीप स्थित सिटी हॉल में मुख्य अतिथि तथा अखिल भारतीय रौनियार महासभा के निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व डीजीपी बिहार अशोक कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि तथा महासभा के निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारी संगठन मंत्री प्रो. अजय गुप्ता तथा महासभा के वरिष्ठ सदस्य संतन रौनियार(आरा) की उपस्थिति में एक आम सभा आयोजित किया गया था । जिसकी अध्यक्षता महासभा के वरीय सदस्य रामबाबु गुप्ता तथा संचालन के के गुप्ता ने किया था । जबकि आगत अतिथियों के स्वागत की जिम्मेदारी शत्रुध्न प्रसाद उर्फ मोहन जी ने निभाई थी । उस आम सभा के दौरान ही गुप्त मतदान के आधार पर अजय कुमार को अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा डुमरांव का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था ।
अध्यक्ष के चुनाव में अजय कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी को 59 मतों से हराया
इस निर्वाचन में अजय कुमार के अलावा मनोज कुमार तथा मनोज गुप्ता भी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में भाग लिए थे । जहां अजय कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनोज कुमार को 59 वोटों से पराजित किया । जबकि इस आम सभा में कुल 148 रौनियार परिवार सम्मिलित हुए थे ।