राजनीति

कैलाशपति मिश्रा जाती नहीं जमात के थे नेता – विजय कुमार सिन्हा

कैलाशपति मिश्रा की दसवीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित

बड़का ढ़काईच गांव में आयोजित पुण्यतिथि समारोह में जुटे कई दिग्गज

आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- डुमरांव अनुमंडल के सिमरी प्रखंड अंतर्गत बड़का ढ़काईच गांव में पूर्व राज्यपाल एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे स्व. कैलाशपति मिश्रा की दसवीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा उपस्थित थे । वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक शिवेश राम तथा भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश सिंह भुवन शामिल रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर एवं संचालन कन्हैया दुबे ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विजय कुमार सिन्हा एवं अन्य आगत अतिथियों ने कैलाशपति मिश्रा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ।

कैलाशपति मिश्रा जाती नहीं जमात के थे नेता, संगठन के लिए किया जीवन समर्पित – विजय कुमार सिन्हा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कैलाशपति मिश्रा को जाती का नहीं बल्कि जमात का नेता बताया । जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन जनसंघ व भारतीय जनता पार्टी के संगठन के लिए समर्पित कर दिया । कैलाशपति मिश्रा की पुण्यतिथि पर पार्टी के लिए उनके योगदानों को याद करते हुए विपक्ष के नेता ने कहा कि उनके प्रयास से ही बिहार में भाजपा अपने शैशव अवस्था से आगे बढ़कर आज वट वृक्ष का रूप धारण कर चुकी है । जिसके परिणास्वरूप राज्य के साथ-साथ पूरे देश में पार्टी को सांगठनिक रूप से काफी मजबूती मिली है । वहीं उनके द्वारा स्थापित सोच के अनुरूप ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास के तहत देश को आगे बढ़ा रहे हैं ।

नीतीश कुमार अति महत्वाकांक्षी नेता, महत्वाकांक्षा के लिए बिहार को गर्त में ढकेला

वहीं अपने संबोधन के दौरान विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए उन्हें एक अति महत्वाकांक्षी व्यक्ति बताया । जिन्होंने अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति लिए एक बार फिर बिहार को अपराध तथा भ्रष्टाचार के गर्त में ढकेल दिया है । जिससे बाहर आने के लिए विपक्ष के नेता ने सत्ता परिवर्तन के लिए लोगों का आह्वान किया । अपने संबोधन में पूर्व विधायक शिवेश राम ने स्व. कैलाशपति मिश्रा को हजारों-लाखों कार्यकर्ताओं का आदर्श बताते हुए कहा कि उनके बिना बिहार में भाजपा की कल्पना नहीं की जा सकती । जबकि ओमप्रकाश भुवन ने अपने संस्मरण द्वारा उनकी महानता तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति उनके स्नेह को दर्शाया । जो जीवनपर्यंत कार्यकर्ताओं को ही अपना घर-परिवार मानते रहे । कार्यक्रम को संबोधित करने वाले अन्य वक्ताओं में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संतोष पाठक, द्वय पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार सिंह, राजवंश सिंह, वरिष्ठ नेता राम विनोद चौधरी आदि शामिल थे ।

धन्यवाद ज्ञापन करते कार्यक्रम के मुख्य आयोजक भाजपा नेता प्रिंस पियूष

कार्यक्रम के अंत में मुख्य आयोजनकर्ता प्रिंस पियूष ने मुख्य अतिथि सहित आगत सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस दौरान उपस्थित लोगों में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप दुबे, नर्वदेश्वर तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियव्रत सिंह, संतोष रंजन राय, इंद्रजीत बहादुर सिंह, राजेश सिन्हा, हिमांशु चतुर्वेदी, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, विनोद राय, पूर्व मुखिया सूर्यदेव दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन सिंह, सतेंद्र कुंवर, संतोष ठाकुर, पिंकी पाठक, संतोष पाण्डेय, पंकज दुबे, संतोष मिश्रा, धनजी पाण्डेय, दिलीप चंद्रवंशी, आशीष कुमार, चंद्रकांत तिवारी, सतीश चन्द्र राय, अनु तिवारी, हरेंद्र ठाकुर, बिपिन सिंह, मनोज पाठक, नीरज पाण्डेय, विनीत कुमार सहित अन्य शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button