उमेश की अनुशासनहीनता पर रेड क्रॉस सोसाइटी सख्त, सोसाइटी के प्रतिनिधित्व पर लगाई रोक
बैठक में पारित हुआ निंदा प्रस्ताव

वरीय अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार अनुशासनहीनता का परिचायक – डा. बालेश्वर सिंह
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला उप शाखा डुमरांव की एक आपातकालीन बैठक नगर के छठिया पोखरा स्थित कार्यालय में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता सचिव डा. बालेश्वर सिंह ने की । बैठक में उप शाखा के कोषाध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता द्वारा विगत दिनों सोसाइटी के वरीय अधिकारियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार को घोर अनुशासनहीन कृत करार देते हुए इसकी कड़े शब्दों में भर्त्सना की गई, और इस अनुशासनहीनता के लिए उनके विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया । वहीं सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस संदर्भ में उनके द्वारा दिए जाने वाले स्पष्टीकरण तक उनको सोसाइटी के सभी क्रिया-कलापों से दूर रखा जाएगा । इस दौरान वे किसी रूप में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकेंगे । इस बारे में रेड क्रॉस सचिव डा. बालेश्वर सिंह ने बताया कि विगत 29 अक्टूबर की घटना से जिला उप शाखा डुमरांव का कोई लेना-देना नहीं है । उक्त तिथि को उमेश गुप्ता द्वारा किया गया बर्ताव उनका व्यक्तिगत आचरण है । इसके साथ ही जिला उप शाखा के सचिव डा. बालेश्वर सिंह ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी में किसी भी स्थिति में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं की जाएगी ।
रेड क्रॉस में अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं, उच्च मानकों व उद्देश्यों के अनुरूप होगा मानवीय कार्य
वहीं उन्होंने कहा कि जिला उप शाखा द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के उच्च मानकों एवं उद्देश्यों के अनुरूप अनवरत मानवीय कार्य जारी रहेगा । विदित हो कि छठ पूजा के एक दिन पूर्व छठिया पोखरा पर उमेश गुप्ता सहित कुछ लोगों द्वारा रेड क्रॉस के वरीय अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया था । जिसको लेकर रेड क्रॉस ने बैठक कर इस कृत को निंदनीय बताया । बैठक में उपस्थित लोगों में रेड क्रॉस के वरीय सदस्य राजेश्वर सिंह, वंशीधर मिश्र, लक्ष्मीनारायण पाठक, विमलेश पाण्डेय, महेंद्र सिंह, राजीव रंजन सिंह, दीपक यादव, मोहन गुप्ता, डा. बी एल प्रवीण, डा. अजय कुमार सिंह, रघुनाथ मिश्र, सुरेन्द्र राय, मोहन प्रसाद चौधरी, एम के शशि आदि शामिल थे ।