डुमरांव में रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रेन के इंजन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद
शराब तस्करों के विरूद्ध जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई

डुमरांव स्टेशन के डाउन प्लेटफॉर्म की है घटना, ट्रेन के लॉक इंजन में रखा हुआ था शराब
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- दानापुर मंडल के डुमरांव स्टेशन पर रेल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 03204 डाउन डीडीयू-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के इंजन से भारी मात्रा में अंग्रेेजी शराब बरामद किया । प्रशासनिक तौर पर यह रेल पुलिस की अच्छी उपलब्धि मानी जाएगी । वहीं सामाजिक लिहाज से यह शर्मसार करने वाली घटना है । जहां राज्य में लागू शराबबंदी के बाबजूद शराब तस्कर तरह-तरह का जुगाड़ लगाकर लगातार शराब तस्करी के धंधे को अंजाम दे रहे हैं ।
जिम्मेवार लोगों की भूमिका संदेह के घेरे में, घटना में रेल कर्मियों की संलिप्तता से इंकार नहीं
इसमें जिम्मेवार लोगों की भूमिका संदेह के घेरे में हैं । वहीं ट्रेन के लॉक इंजन में शराब मिलने की इस घटना में रेल कर्मियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता । रेल सूत्रों के अनुसार यह घटना मंगलवार की है ।
जीआरपी पोस्ट प्रभारी अजय यादव के नेतृत्व में हुई छापेमारी
जहां दोपहर 12:39 में ट्रेन के रुकते ही डुमरांव स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात जीआरपी पोस्ट प्रभारी अजय सिंह यादव के नेतृत्व में जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के आगे से दूसरे इंजन को चारों ओर से घेर लिया । जिसके बाद रेल पुलिस कर्मियों द्वारा इंजन के लॉक को खोलने की भरपूर कोशिश की गई, फिर भी लॉक नहीं खुला ।
काफी मशक्कत के बाद इंजन का लॉक टूटा, तीन बोरियों में मिला शराब
अंततः रेल पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद इंजन के लॉक को हथौड़े से तोड़कर तीन प्लास्टिक की बोरियों में रखे हुए शराब को बरामद किया । इस दौरान 03204 डाउन-डीडीयू पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 14 मिनट तक डुमरांव स्टेशन पर खड़ी रही । रेल पुलिस के इस अभियान में आरपीएफ के सुजीत कुमार एवं संजीत कुमार सिंह तथा जीआरपी के चंद्रमन यादव और मंगल सिंह मुख्य रूप से शामिल रहे । विश्वस्त सूत्रों के अनुसार रेल पुलिस को तस्करों द्वारा ट्रेन के बंद इंजन में शराब ले जाने की सूचना मिली थी । जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई ।
थानाध्यक्ष ने की पुष्टि, 260 पीस टेट्रा पैक बरामद
रेल पुलिस द्वारा बरामद शराब को बक्सर रेल थाना लाया गया । जिसके बाद तीनों बोरियों में रखे हुए शराब की गिनती शुरू हुई । इसकी जानकारी देते हुए रेल थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने बताया कि तीनों बोरियों में कुल 260 पीस ऑफिसर्स चॉइस का टेट्रा पैक(180 एमएल) व्हिस्की बरामद हुआ है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है ।