मानव सेवा – ठिठुरती ठंड में समाजसेवी ने ओढ़ाया जरूरतमंदो को मानवता का चादर
सैकड़ों लोगों के बीच किया कंबल, साल व गर्म कपड़े वितरित

पिताजी के जन्मदिन पर जरूरतमंदो की सहायता कर समाजसेवी ने दिया पीड़ित मानवता की सेवा का संदेश
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :-
इंसान ही आता है काम इंसान के, मददगार कोई फरिश्ता नहीं होता । यह सच्चाई जान लीजिए दोस्त, इंसानियत से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता ।।
इसी सोच और सेवा भावना के अनुरूप डुमरांव अनुमंडल के दुरासन गांव स्थित काली मंदिर के प्रांगण में समाजसेवी सह पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमिटी के प्रदेश सचिव राजकुमार कुंवर द्वारा अपने पिताजी सर्वदेव कुंवर के जन्मदिन पर जरूरतमंदों के बीच कंबल व साल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान सैकड़ों असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल, साल तथा गर्म कपड़े आदि वितरित किए गए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश सिंह भुवन व भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजीव रंजन सिंह, सतीश चन्द्र राय एवं धनजी पांडेय के हाथों गांव के जरूरतमंद महिलाओं, बच्चियों, एवं बुजुर्गों के बीच कड़कड़ाती ठंड में कंबल, साल एवं गर्म कपड़े के रूप में मानवता का चादर ओढ़ाया गया ।
ठिठुरती ठंड में गर्म कपड़े पाकर, जरूरतमंदो के चेहरे पर खिली मुस्कान
जिसमें अधिकतर महादलित वर्ग के लोग शामिल थे । ठिठुरती ठंड में गर्म कपड़े पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान खिल गई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश नेता ओमप्रकाश सिंह भुवन ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता ।
मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं, नर ही नारायण – ओमप्रकाश भुवन
नर में ही नारायण का वास होता है, इसलिए हमें हरसंभव जरूरतमंदो की सेवा व सहायता करनी चाहिए । वहीं भाजयुमो के राष्ट्रीय नेता संतोष रंजन राय ने कहा कि वह पिता सौभाग्यशाली होता है, जिसका पुत्र अपने सत्कर्मों से उसके यश-कीर्ति को बढ़ाता है ।
वह पिता भाग्यशाली, जिसका पुत्र सत्कर्मों से उसकी यश-कीर्ति बढ़ा रहा – संतोष रंजन
जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण आज का कार्यक्रम व समाजसेवी राजकुमार कुंवर हैं । अपने संबोधन में समाजसेवी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि पीड़ितों की सेवा करना महान ईश्वरीय कार्य है, और इसका अवसर मिलना सौभाग्य की बात है ।
पीड़ितों की सेवा महान ईश्वरीय कार्य, जीवन में पड़ता है सकारात्मक प्रभाव – राजीव रंजन
जिसको हर व्यक्ति को अपने जीवन में किसी न किसी रूप में करनी चाहिए । जिसका व्यक्ति के जीवन तथा समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है । विदित हो कि समाजसेवी राजकुमार कुंवर द्वारा हर वर्ष अपने पिताजी के जन्मदिन पर दुरासन गांव में कंबल व वस्त्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । वहीं उनके द्वारा पिछले दोनों कोरोना काल के दौरान इस गांव की दलित बस्ती सहित अन्य जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री, दवा, सैनिटाइजर एवं मेडिकल किट का वितरण वृहद पैमाने पर किया गया था ।
पिताजी के जन्मदिन पर आयोजित होता है कार्यक्रम, मानव सेवा का यह कारवां रहेगा जारी – राजकुमार कुंवर
जबकि अभी कुछ दिन पहले उनके द्वारा अपने पैतृक गांव ब्रह्मपुर प्रखंड के बड़की नैनिजोर गांव में हजारों छठ व्रतियों के बीच साड़ी एवं पूजन सामग्री का वितरण किया गया था । समाज के सर्वहारा वर्ग के लिए समर्पित समाजसेवी राजकुमार ने आगत सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यदि ईश्वर की कृपा तथा बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद रहा तो मानव सेवा का यह कारवां अनवरत जारी रहेगा ।
वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालन चर्चित उद्घोषक एवं शिक्षक ब्रदर महान ने किया । इस मौके पर उपस्थित लोगों में उप मुखिया प्रतिनिधि राजधारी यादव, भाजपा नेता बिपिन बिहारी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता ऋषि राय, निर्मल यादव, बृजबिहारी कमकर, मनोज यादव, सर्वजीत राम, मुन्ना कुमार आदि शामिल थे ।