Uncategorized

डुमरांव में प्लेटफॉर्म की कम ऊंचाई यात्रियों के जान के लिए बन रहा आफत, यात्री लगातार हो रहे हादसों का शिकार

डुमरांव में प्लेटफॉर्म की कम ऊंचाई यात्रियों के जान के लिए बन रहा आफत, यात्री लगातार हो रहे हादसों का शिकार

*प्लेटफॉर्म के गैप में गिरने से नया भोजपुर निवासी युवक की हुई थी मौत*

दानापुर मंडल का डुमरांव स्टेशन अब हादसों का स्टेशन बनता जा रहा है । जहां प्लेटफॉर्म की कम ऊंचाई तथा ट्रैक और प्लेटफॉर्म का गैप इस स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आफत बनती जा रही है । जिसके परिणामस्वरूप अब तक सैकड़ों यात्री चोटिल होकर मौत के मुंह में समा चुके हैं । वहीं दर्जनों यात्री दिव्यांग होकर जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं । बावजूद इसके लिए जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी से इतर कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं । मानो उनको इन दुर्घटनाओं और यात्रियों के जीवन से कोई लेना-देना ही नहीं । ताजा मामला डुमरांव स्टेशन पर पिछले शुक्रवार सुबह का है । जहां 13209 अप पटना-डीडीयू एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से नया भोजपुर निवासी एक युवक की मौत हो गई । मृत युवक मजदूर था तथा किसी तरह मजदूरी कर अपना तथा अपने परिवार का भरण-पोषण करता था । सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग 10:40 बजे स्टेशन पैनल के पहले पोल संख्या 644/29-31 के बीच अप लाइन प्लेटफॉर्म पर ट्रेन से उतरने के दौरान एक युवक पायदान तथा प्लेटफॉर्म के बीच गैप में गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया । वहीं ट्रेन के चक्के की चपेट में आने से उसका दायां हाथ कटकर अलग हो गया, जबकि दायां पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था । साथ ही उसके सिर में भी काफी गहरे जख्म हो गए थे । दिन के समय प्लेटफॉर्म पर हुई इस घटना के बाद पूरे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई । वहीं घटनास्थल पर सैकड़ों यात्रियों का जमावड़ा लग गया । जहां यात्री प्लेटफॉर्म की कम ऊंचाई व गैप को डुमरांव स्टेशन पर लगातार हो रहे इन हादसों का कारण बताते हुए आक्रोश जताने लगे । स्टेशन पर हुई इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष सह दानापुर मंडल रेल यात्री कल्याण समिति के संयोजक राजीव रंजन सिंह जीआरपी व आरपीएफ की सहायता से उसे उपचार के लिए तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव पहुंचाया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । चिकित्सकों के अनुसार युवक की मौत का कारण अधिक रक्त स्राव का होना है । मृत युवक की पहचान नया भोजपुर पूरब मोहल्ला निवासी स्व. कुंज बिहारी सिंह कुशवाहा के 39 वर्षीय पुत्र उदय प्रताप सिंह कुशवाहा के रूप में हुई । जो आरा से अपने रिश्तेदार मिलकर घर आ रहा था । इलाज के दौरान युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों सहित मृतक के मोहल्ले पूरब टोला में मातम छा गया । विदित हो कि मृतक उदय प्रताप स्व. कुंज बिहारी सिंह कुशवाहा के तीन पुत्रों में सबसे बड़ा था और परिवार की दयनीय स्थिति के बीच मजदूरी कर अपनी मां राजेश्वरी देवी, पत्नी सुनीता देवी तथा पुत्री अमृता व पुत्र धर्मपाल का भरण-पोषण करता था । जिसकी मौत के बाद परिजनों के ऊपर दुःख का पहाड़ टूट गया । वहीं 12 वीं क्लास में पढ़ रही अपनी 17 वर्षीय बिटिया अमृता के हाथ पीले करने के सपने संजोए तथा 11 वीं में पढ़ रहे पुत्र धर्मपाल को आगे पढ़ाने की हसरत लिए पिता उदय की असमय मौत के बाद उसकी गृहिणी पत्नी सुनीता के ऊपर जिम्मेदारियों की इतनी बड़ी बोझ पड़ गई । जिससे निकलना उसके लिए ताउम्र मुश्किल होगा । इस घटना पर गहरा शोक जताते हुए रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष सह दानापुर मंडल रेल यात्री कल्याण समिति के संयोजक राजीव रंजन सिंह ने मृतक के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है । साथ ही स्टेशन पर हो रही लगातार दुर्घटनाओं के मद्देनजर रेलवे के वरीय अधिकारियों से डुमरांव स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म की ऊंचाई पूरब से लेकर पश्चिम तक बढ़ाने की मांग की है । जिससे यात्री असमय मौत के मुंह में जाने से बच सकें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button