डुमरांव में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत
लाठी के सहारे ट्रैक पार कर रहा था मृतक

स्टेशन के पश्चिमी गेट के समीप की है घटना, पंजाब मेल की चपेट में आया अधेड़ व्यक्ति
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- गुरुवार की सुबह दानापुर मंडल के डुमरांव स्टेशन के पश्चिमी गेट संख्या 67 A के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । यह घटना अप मेन लाइन में सुबह लगभग 6 बजे पोल संख्या 645/7-9 के बीच की है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक लाठी के सहारे रेलवे ट्रैक पार कर रहा था । इसी दौरान 13005 अप हावड़ा-अमृतसर मेल(पंजाब मेल) की चपेट में आ गया, जिससे उसका दायां हाथ कटकर अलग हो गया तथा उसके सिर सहित अंदरुनी अंगों में काफी गंभीर चोटें आई ।
घटनास्थल पर मृतक ने तोड़ा दम, कागजातों के आधार पर हुई शव की शिनाख्त
राहगीरों द्वारा रेलवे ट्रैक पर लहूलुहान पड़े एक व्यक्ति की सूचना मिलते ही रेल यात्री कल्याण समिति अध्यक्ष सह समाजसेवी राजीव रंजन सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उनके पहुंचते ही मृतक ने दम तोड़ दिया । वहीं स्टेशन मास्टर से मेमो मिलने के बाद जीआरपी तथा आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची । जहां जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसके शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया । मृतक के पास मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी थाना क्षेत्र के नवादा बेन निवासी स्व. चंद्रिका राम के 63 वर्षीय पुत्र गरीबा मुसहर के रूप में हुई ।
मृतक भोजपुर जिले के नवादा बेन का रहनेवाला
शव का शिनाख्त होते ही रेल पुलिस एवं रेल यात्री कल्याण समिति अध्यक्ष ने मृतक के परिजनों को इस दुःखद घटना से अवगत कराया । जिसके बाद जीआरपी पोस्ट प्रभारी सुनील कुमार सिंह जरूरी कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ बक्सर ले गए । समाचार प्रेषित होने तक मृतक के परिजन बक्सर नहीं पहुंचे हैं । इस घटना की पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । परिजनों के पहुंचने बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके हवाले कर दिया जाएगा ।