अमृत भारत स्टेशन योजना से बहुरेंगे डुमरांव स्टेशन के दिन, पुनर्विकास की हुई शुरुआत
508 स्टेशनों के साथ प्रधानमंत्री ने किया स्टेशन के विकास कार्यों का शिलान्यास

स्वतंत्रता दिवस से पहले शहीदों की धरती डुमरांव को मिली शानदार सौगात
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :-
आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे सन् 1942 के अमर शहीदों की धरती डुमरांव को स्वतंत्रता दिवस से पहले एक शानदार सौगात मिली है । देश की आजादी के 75 वें वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए लाई गई योजना अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत डुमरांव स्टेशन पर विकास कार्यों की शुरुआत हो गई । जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुल 508 स्टेशनों के साथ डुमरांव स्टेशन के पुनर्विकास योजना का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बटन दबा कर किया । इस योजना के तहत डुमरांव स्टेशन को 17.13 करोड़ रुपए की राशि आवंटित हुई है, जिससे अब तक मूलभूत सुविधाओं से महरूम स्टेशन के विकास को एक नई गति और पहचान मिलेगी । प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वर्चुअल शिलान्यास को लेकर डुमरांव स्टेशन पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे शामिल रहे । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह तथा महाराज चन्द्र विजय सिंह उपस्थित थे । रेलवे द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अगुआई पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक शिव कुमार प्रसाद ने की । वहीं संचालन दानापुर मंडल के सीसीसी राजेश कुमार ने किया ।
भारतीय रेल के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत – प्रधानमंत्री
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना को भारतीय रेल के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत बताते हुए कहा कि इस योजना से देश के करीब 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किए जाएंगे और उनका पुनर्विकास आधुनिकता के साथ होगा । हर अमृत स्टेशन अपने शहर की आधुनिक आकांक्षाओं एवं प्राचीन विरासत का प्रतीक बनेगा । प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत अपने अमृत काल के प्रारंभ में है, जहां नई ऊर्जा, प्रेरणा तथा संकल्प है । जिसके चलते आज पूरी दुनिया में भारत की साख बढ़ी है ।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास, यात्रियों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ – अश्विनी चौबे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बक्सर संसदीय क्षेत्र के चार स्टेशनों डुमरांव, रघुनाथपुर, चौसा एवं दुर्गावती स्टेशन के चयन के अलावा बक्सर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन का दर्जा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि इससे इन स्टेशनों पर यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा । प्रधानमंत्री की सोच को आम जनता के लिए हितकारी बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास की एक नई गाथा लिखी जा रही है, जिससे देश के करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं । इसके अलावा स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री ने डुमरांव, इटाढ़ी तथा चौसा में आरओबी निर्माण का काम जल्द शुरू होने की बात कहते हुए बताया कि डुमरांव में ग्राम गोकुल योजना के साथ मेडिकल कॉलेज का काम प्रगति पर है । जिससे डुमरांव को विकास के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई प्रदान होगी । कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद ने कहा कि वे अंतिम दम तक बक्सर के लोगों की सेवा करेंगे ।
विकास के प्रति सकारात्मक सोच, बहुत जल्द शुरू होगा बाईपास का निर्माण – अजीत कुमार
अपने संबोधन में स्थानीय विधायक अजीत कुमार सिंह ने डुमरांव में रेलवे के विकास योजनाओं की शुरुआत पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे विकास की रोशनी से दूर डुमरांव स्टेशन का उत्तरोत्तर विकास होगा । साथ ही उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेगी । कार्यक्रम में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए डुमरांव विधायक ने कहा कि उनकी भूमिका डुमरांव के विकास के प्रति हमेशा सकारात्मक रही है । जिसको लेकर उन्होंने स्टेशन के पश्चिमी गुमटी पर आरओबी निर्माण के लिए विधानसभा में आवाज उठाने के अलावा मेडिकल कॉलेज के निर्माण में महती भूमिका का निर्वहन किया था । विधायक के अनुसार बहुत जल्द डुमरांव के लोगों को बाईपास की सुविधा मिलेगी, जिसके लिए आवश्यक सभी तकनीकी कार्य पूरी कर ली गई है ।
वर्षों बाद डुमरांव स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की शुरुआत पर आम डुमरांव वासी काफी प्रफुल्लित नजर आए तथा वे अपने स्टेशन के विकास के प्रति सकारात्मक सोच के साथ शिलान्यास कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । विदित हो कि आवंटित 17.13 करोड़ रूपए से डुमरांव स्टेशन पर प्लेटफार्म के अलावा 12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज का निर्माण होना है । वहीं प्लेटफॉर्म पर 12 सेल्टर, वातानुकूलित वेटिंग रूम तथा स्टेशन के उतरी एवं दक्षिणी इलाके में भवन निर्माण के अलावा अप और डाउन प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी । जबकि भविष्य की योजनाओं के तहत सिटी सेंटर सहित विकास की कई योजनाओं के लिए जरूरी कार्य किए जाएंगे । जिसके लिए स्थानीय स्तर पर रेल यात्री कल्याण समिति वर्षों से आम रेल यात्रियों की आवाज उठाती रही है ।
कार्यक्रम को बेहतर व आकर्षक बनाने के लिए रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी कई दिनों से दिन-रात लगे हुए थे । वहीं मुख्य कार्यक्रम स्थल के आलावा पूरे स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा कर उसे दुल्हन की तरह सजाया गया था ।
कार्यक्रम में मंडल से आए कलाकारों की टोली ने वाद्य यंत्रों से कई राष्ट्रीय गीतों को पेश कर माहौल को पूरी तरह महोत्सव के रूप में तब्दील कर दिया ।
मौके पर अतिथि के रूप में महाराज कुमार शिवांग विजय सिंह, डुमरांव नगर परिषद की चेयरमैन सुनीता देवी, एनआरयूसीसी सदस्य राणा प्रताप सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामकुमार सिंह, राजवंश सिंह, वरीय भाजपा नेता जितेंद्र राय उर्फ कतवारू राय, मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह, प्रो. बलिराम मिश्र शामिल रहे । इस अवसर पर उपस्थित लोगों में डुमरांव नगर परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन ब्रह्मा ठाकुर, रेल यात्री कल्याण समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, रेडक्रॉस सचिव डा. बालेश्वर सिंह भाजपा नेता उपेंद्र गौतम, शेषनाथ पाठक, दीपक यादव, शक्ति राय, सोनू राय, भाजपा नगर अध्यक्ष चुनमुन वर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, नगर अध्यक्ष धनंजय पाण्डेय, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शीला त्रिवेदी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष साबित रोहतास्वी, दिलकश अहमद उर्फ गुड्डू खान, साहित्यकार ब्रह्मा पाण्डेय, अभिनंदन मिश्रा, नीरज सिंह, प्रिंस पियूष,ददी
श्रीवास्तव, मंगल महेश, हिरामन पासवान, पूनम रविदास, सुजीत सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि परमानंद यादव, राजद नेता जगनारायण यादव, जितेंद्र दुबे, अभिषेक रंजन आदि शामिल थे । रेलवे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आयोजनकर्ता के रूप में सीसीएम एफएम अमिताभ प्रभाकर, कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सीनियर डीईएन गति शक्ति प्रतीक रस्तोगी, एसीएम कोचिंग विश्वनाथ, टी आई रवि भूषण, स्टेशन प्रबंधक सचिंद्र कुमार, एईएन राजेश मीणा, सीटीआई धीरेन्द्र सिंह, बीएस आर के सिंह मुख्य रूप से शामिल रहे । इस दौरान डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, बीडीओ संदीप पाण्डेय, डुमरांव थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम, रेल थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव, आरपीएफ एसआई विजेंद्र मुआल, जीआरपी पोस्ट प्रभारी सुनील कुमार सिंह, आरपीएफ के डी के सिंह सहित दर्जनों पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर तैनात थे ।