बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे मैच में धरौली धाम की टीम ने पुराना भोजपुर को 2-1 से हराया
टूर्नामेंट के दूसरे मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

जिला श्रम अधीक्षक रिपुसूदन मिश्रा ने किया मैच का उद्घाटन
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- अनुमंडल के ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत हनुमंत कुटी धरौली धाम में आयोजित बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे मैच में स्थानीय धरौली धाम की टीम ने मजबूत मानी जा रही पुराना भोजपुर की टीम को 2-1 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया । मैच के शुरुआती सातवें मिनट में ही धरौली धाम की टीम ने पहला गोल दागकर पुराना भोजपुर की टीम पर मानसिक बढ़त बना लिया । वहीं पुराना भोजपुर ने पांच मिनट बाद ही मैच के बारहवें मिनट पर गोल करके स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया । दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने बेहतर प्रदर्शन से उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया । वहीं रोमांच से भरपूर इस मैच के अंतिम समय में एक और गोल दागकर स्थानीय धरौली धाम की टीम ने 2-1 के अंतर से मैच जीत लिया ।
इससे पहले टूर्नामेंट के इस दूसरे मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला श्रम अधीक्षक रिपुसूदन मिश्रा तथा स्थानीय समाजसेवी व चर्चित फुटबॉल खिलाड़ी रहे सदन सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी डुमरांव विभा कुमारी, एलईओ चक्की अमित कुमार, एलईओ नावानगर अमरनाथ कुमार तथा सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन सिंह उपस्थित थे ।
खेल से होता है व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास – रिपुसूदन मिश्रा
खेल को जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग बताते हुए मुख्य अतिथि रिपुसूदन मिश्रा ने कहा कि इससे व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है । वहीं इससे शारीरिक क्षमता के साथ-साथ मानसिक क्षमता भी बढ़ती है । ऐसे आयोजनों को ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए वरदान बताते हुए श्रम अधीक्षक ने कहा कि इससे ग्रामीण युवाओं को खेल की बारीकियों को नजदीक से देखने और सीखने का मौका मिलेगा ।
इस मैच के आयोजन में स्व. राजमोहन सिंह के कनिष्ठ पुत्र व दिल्ली उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, संजीव सिंह, अरविंद सिंह, विश्वनाथ सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । वहीं मुकेश राय ने मैच रेफरी की भूमिका का बखूबी निर्वहन किया । जबकि सहायक रेफरी के रूप में संतोष कुमार पाण्डेय, जनार्दन सिंह एवं मो. सलाम ने बेहतर सहयोग किया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों में जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष डा. रमेश सिंह, मनोज कुमार सिंह उर्फ टेल्हा सिंह, दीनू सिंह, अनिल प्रताप सिंह, विष्णु ठाकुर, नंदजी सिंह, सुनील सिंह, टीपू सिंह, अक्षय सिंह, बब्लू कुमार, बादल कुमार, सुरेश यादव, श्रीभगवान यादव, पूर्व फुटबॉलर रघुपति सिंह आदि शामिल थे ।