बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में सिवान ने आरा को 1-0 से हराया
टूर्नामेंट के तीसरे मैच में जीत-हार के लिए अंतिम मिनटों तक चला मुकाबला

जिला परिवहन पदाधिकारी व आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने किक मारकर किया मैच का उद्घाटन
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :-अनुमंडल के ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत हनुमंत कुटी धरौली धाम में चल रहे बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे मैच के रोमांचक मुकाबले में सिवान की टीम ने आरा की टीम को 1-0 से हराकर मैच जीत लिया । वहीं इस हार के बावजूद विपक्षी आरा की टीम ने अपने शानदार खेल व जीवटता के बल पर उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया । इस मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया । मैच की रोमांचकता इससे भी समझी जा सकती है कि दोनों ही टीमों की तरफ से पहले हाफ तक कोई भी गोल नहीं हो सका था । जबकि दूसरे हाफ में आरा के फाउल पर सिवान की टीम ने फ्री किक के मिले मौके का फायदा नहीं उठा सकी । वहीं कड़ी मशक्कत के बाद मैच के अंतिम मिनटों में सिवान ने एक गोल दागकर यह रोमांचक मुकाबला अपने नाम कर लिया ।
इससे पहले टूर्नामेंट के इस तीसरे मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बॉल को किक मारकर किया । मौके पर अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता चुन्नू सिंह, समाजसेवी राजीव रंजन सिंह, बीडीसी हरेंद्र पाण्डेय, सुरेमन सिंह उपस्थित थे ।
शरीरिक व मानसिक क्षमता के विकास के लिए युवा खेलें फुटबॉल – संजय कुमार
उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संजय कुमार ने कहा कि फुटबॉल दुनिया का सबसे प्रसिद्ध व लोकप्रिय खेल है । जिसको खेलने के लिए शारीरिक संतुलन के साथ-साथ मानसिक रूप से सुदृढ़ होना काफी महत्वपूर्ण होता है । पूर्व में फुटबॉल खिलाड़ी रहे जिला परिवहन पदाधिकारी ने युवाओं से शरीरिक एवं मानसिक क्षमता के विकास के लिए फुटबॉल खेलने की अपील की ।
फुटबॉल एथलेटिक्स गेम, आयोजनों से बढ़ेगा फुटबॉल के प्रति युवाओं का आकर्षण – दीपक कुमार
अपने संबोधन में विशिष्ट अतिथि दीपक कुमार ने फुटबॉल को एथलेटिक्स गेम बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे बड़े आयोजनों से युवाओं का फुटबॉल के प्रति आकर्षण बढ़ेगा । जो उनके भविष्य निर्माण व व्यक्तित्व के विकास के लिए खासा महत्वपूर्ण होगा ।
मैच के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में दिल्ली नगर निगम के आयुक्त रहे स्व. राजमोहन सिंह के सुपुत्र व दिल्ली उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उर्फ फुड्डू सिंह, सचिव संजीव सिंह, सदन सिंह, अरविंद सिंह, मोनू सिंह, प्रदीप सिंह, विनोद पाठक, विश्वनाथ सिंह, अक्षय सिंह आदि शामिल थे । मैच में संतोष कुमार पाण्डेय ने रेफरी की भूमिका का बहुत ही बेहतर ढंग से निर्वहन किया । जबकि सहायक रेफरी के रूप में जनार्दन सिंह, मुकेश राय एवं मो. सलाम ने सहयोग किया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों में एस एन उपाध्याय, चंदन सिंह, राज मुकुल, रघुपति सिंह, रीतेश सिंह, शीश अख्तर खान, बादल कुमार, बब्लू कुमार, श्रीभगवान यादव आदि शामिल थे ।