खेलकूद

पेनल्टी शूटआउट में मोहम्मदपुर को 5-3 से हराकर कुर्रा ने बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया

अंतिम क्वार्टर फाइनल में हुआ कड़ा मुकाबला, जीत के लिए दोनों टीमों ने लगाया अंतिम समय तक जोर

महाराज चंद्रविजय सिंह व समाजसेवी सुरेश सिंह ने किक मारकर किया मैच का उद्घाटन

आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- अनुमंडल के ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत हनुमंत कुटी धरौली धाम में चल रहे बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे व अंतिम क्वार्टर फाइनल के कड़े मुकाबले में गाजीपुर जिले की कुर्रा की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में अपने ही जिले की मोहम्मदपुर की टीम को 5-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । मैच के सातवें मिनट में ही कुर्रा की टीम ने पहला गोल दागकर विपक्षी टीम को दबाव में ला दिया । वहीं 38 वें मिनट पर दूसरा गोल दागकर मोहम्मदपुर की टीम पर पहले हाफ तक 2-0 की बढ़त बना ली । मैच के दूसरे हाफ में जोरदार वापसी करते हुए मोहम्मदपुर की टीम ने मात्र पांच मिनट के अंतराल पर लगातार दो गोल दागकर स्कोर 2-2 की बराबरी पर ला दिया । मैच के दूसरे हाफ में दोनों ही टीमों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया । निर्धारित अंतिम समय तक दोनों ही टीमों का स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहा । जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में मोहम्मदपुर की टीम 5 में से सिर्फ 3 गोल ही गोल पोस्ट में डाल सकी । वहीं कुर्रा की टीम ने सभी 5 के 5 गोल पोस्ट में डालकर मुकाबला 5-3 से अपने नाम कर लिया । इस मैच में कुर्रा की टीम के गोलकीपर ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए कुल 5 गोल अपनी टीम के लिए बचाया, जो अंत में उसकी टीम के लिए निर्णायक साबित हुआ ।

इससे पहले इस अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि महाराज चंद्रविजय सिंह एवं विशिष्ट अतिथि स्थानीय समाजसेवी सुरेश सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बॉल को किक मारकर किया । मौके पर अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता अजय प्रताप सिंह, राजीव रंजन सिंह, विश्वनाथ पाण्डेय, रोहित ओझा, मुखिया दीप नारायण सिंह उपस्थित थे ।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि महाराज चंद्रविजय सिंह ने कहा कि ऐसे खेलों के आयोजनों से लोगों में सामाजिक सद्भावना और आपसी सहयोग का विकास होता है । खेल व्यक्ति को स्वस्थ रखने के साथ-साथ उसकी बौद्धिक क्षमता को भी बढ़ाता है । इसलिए हर व्यक्ति को कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए । इसके साथ ही उन्होंने आयोजकों को इस शानदार टूर्नामेंट के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे ग्रामीण युवाओं को काफी कुछ सीखने को मिलेगा ।

विदित हो कि धरौली धाम के मूल निवासी तथा दिल्ली नगर निगम के आयुक्त रहे स्व. राजमोहन सिंह की पुण्य स्मृति में पिछले 18 दिसंबर से बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट चल रहा है । जिसका फाइनल मुकाबला मंगलवार 26 दिसंबर को होगा । इस टूर्नामेंट में कुल 3 लाख 42 हजार रुपए की राशि इनाम में रखी गई है, जिसमें विजेता टीम को 2 लाख 21 हजार रुपए तथा उप विजेता टीम को 1 लाख 21 हजार रुपए इनाम में दिए जाएंगे । इस इनामी टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक स्व. राजमोहन सिंह के ज्येष्ठ पुत्र व सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह तथा मुख्य संरक्षक स्व. सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती सीता सिंह हैं ।

इस मैच के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में दिल्ली उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता राहुल सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उर्फ फुड्डू सिंह, सचिव मोनू सिंह, प्रदीप सिंह, अरविंद सिंह, सदन सिंह, संजीव सिंह, विश्वनाथ सिंह, अक्षय सिंह, जितेंद्र सिंह आदि शामिल थे । मैच में मो. सलाम ने रेफरी की भूमिका का बखूबी निर्वहन किया । जबकि सहायक रेफरी के रूप में जनार्दन सिंह, संतोष कुमार पाण्डेय तथा मुकेश राय ने अच्छा सहयोग किया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों में सामाजिक कार्यकर्ता साधु सिंह, उपेंद्र तिवारी, मुन्नी ओझा, विश्वनाथ सिंह, रीतेश सिंह, राज वैभव, बादल कुमार, सुरेश यादव आदि शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button