डुमरांव में ट्रेन की चपेट में आई अज्ञात महिला की हुई पहचान
मृत महिला नावानगर थाना क्षेत्र की रहनेवाली

समिति अध्यक्ष राजीव के प्रयास से हुई मृतका की पहचान
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- दानापुर मंडल के डुमरांव स्टेशन के पश्चिमी गेट के समीप बुधवार को अहले सुबह श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर मृत अज्ञात महिला की पहचान हो गई है । समाजसेवी व रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के मैराथन प्रयास से देर रात महिला की पहचान संभव हो पाई । मृत महिला नावानगर थाना क्षेत्र के अतिमी गांव निवासी स्व. हरख सिंह यादव की पत्नी इंदु देवी है । आधार कार्ड के अनुसार उसकी उम्र 50 वर्ष है ।
फोटोग्राफ एवं अन्य डिटेल्स के आधार पर पुत्र व परिजन पहुंचे शव गृह
समिति अध्यक्ष राजीव द्वारा स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता तथा मूल रूप से अतिमी गांव के रहने वाले सतेंद्र पहलवान के माध्यम से मृत महिला के पुत्र विकास कुमार को उपलब्ध कराए गए फोटोग्राफ, पहनावा व अन्य डिटेल्स के आधार पर मृतका के पुत्र सहित अन्य परिजन बुधवार की रात्रि डुमरांव पहुंचे । जहां सुनिश्चित होने के बाद देर रात्रि बक्सर शव गृह जाकर मृत महिला के पुत्र विकास कुमार ने शव को अपनी मां के रूप में पहचान किया ।
मृतका मानसिक रूप से बीमार, पहचान होते ही परिवार में छाया मातम
परिजनों के अनुसार ट्रेन की चपेट में आई मृतका मानसिक रूप से बीमार थी । मृतक महिला को दो पुत्र राजकुमार व विकास कुमार तथा एक अविवाहित पुत्री प्रियंका है । मृतका की पहचान होते ही उसके परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया । वहीं इस घटना पर शोक जताते हुए अतिमी पंचायत की मुखिया ज्योति गुप्ता, उप मुखिया उर्मिला देवी व उनके प्रतिनिधि अभिनंदन मिश्रा ने मृतका के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है ।
जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक, थानाध्यक्ष ने की घटना की पुष्टि
इस घटना की पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद सुरक्षित रखे गए शव को गुरुवार की सुबह अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया गया । इस केस के अनुसंधानकर्ता एएसआई जितेंद्र चौबे हैं ।