ट्रेन की चपेट में आने से डुमरांव निवासी नवयुवक की दर्दनाक मौत
बरूना और डुमरांव के बीच ट्रेन की चपेट में आया नवयुवक

कुशलपुर हरनाहा हाल्ट के समीप डाउन लाइन की है घटना
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- गुरुवार की शाम दानापुर मंडल के बरुना और डुमरांव स्टेशन के बीच किसी ट्रेन की चपेट में आने से डुमरांव निवासी एक नवयुवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । रेल सूत्रों के अनुसार यह घटना शाम करीब 4 बजे कुशलपुर हरनाहा हाल्ट के समीप पोल संख्या 649/6-4 के बीच डाउन लाइन की है । इस घटना की सूचना मिलते ही बक्सर से जीआरपी एएसआई जितेंद्र चौबे तथा आरपीएफ के धनंजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे । जहां जीआरपी एएसआई जितेंद्र चौबे शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमॉर्टम के लिए अपने साथ ले गए । रेल पुलिस के प्रयास से देर शाम अज्ञात नवयुवक के शव की शिनाख्त संभव हो पाई ।
ट्रेन की चपेट में आया नवयुवक टेढ़ी बाजार डुमरांव का रहने वाला
ट्रेन की चपेट में आया नवयुवक डुमरांव थाना के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 27 टेढ़ी बाजार निवासी उमर खान का 22 वर्षीय पुत्र भोलू खान है । इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के बड़े भाई आजाद खान ने शव को अपने छोटे भाई भोलू खान के रूप में पहचान किया । इस घटना की पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।
थानाध्यक्ष ने की घटना की पुष्टि, परिजनों के बीच छाया मातम
वहीं इस मनहूस खबर की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों सहित पूरे मोहल्ले में मातम छा गया । जबकि जवान बेटे का इंतकाल होने की जानकारी मिलने के बाद मृतक भोलू के पिता उमर खान और मां बेबी बेगम अपना सुध बुध खो बैठे । विदित हो कि भोलू अपने 5 भाई और 4 बहनों में चौथे नंबर था । परिजनों के अनुसार वह मां-बाप, भाई-बहन सहित पूरे परिवार का प्रिय था । जिसके अल्प आयु में असमय मौत के बाद सभी काफी गमजदा हैं ।