डुमरांव में लंबे अरसे बाद जीआरपी ने किसी लॉकेट चोर को रंगे हाथों पकड़ा, भेजा गया जेल
पकड़ा गया लॉकेट चोर भोजपुर जिला का रहने वाला

महिला के गले से सोने का लॉकेट झपट कर ट्रेन में चढ़ रहा था चोर, रेल पुलिस ने दिखाई सक्रियता
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- काफी दिनों से चोर-उचक्कों एवं चेन स्नेचरों के आतंक से परेशान दानापुर मंडल के डुमरांव स्टेशन के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है । जहां जीआरपी ने लंबे अरसे बाद रविवार की शाम किसी लॉकेट चोर या चेन स्नेचर को रंगे हाथ पकड़ा । पकड़ा गया चोर 03375 अप पटना-बक्सर मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन से डुमरांव उतरी एक महिला के गले से सोने का लॉकेट झपट कर ट्रेन के अंदर चढ़ रहा था । तभी ट्रेन में चेकिंग कर रहे रेल पुलिसकर्मियों ने चपलता दिखाते हुए उसे रंगे हाथ पकड़ लिया । पकड़े गए चोर को डुमरांव जीआरपी पोस्ट प्रभारी अजय सिंह यादव द्वारा बक्सर रेल थाना ले जाया गया । जहां उसे कागजी कार्रवाई के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया । जेल भेजा गया लॉकेट चोर भोजपुर जिले के धोबहां थाना अंतर्गत अग्रसंडा-बेहरा गांव के रहने वाले मो. जाकिर मियां का 22 वर्षीय पुत्र मो. जहांगीर है । वहीं सोने का लॉकेट सिमरी थाना के सिमरी दुधी पट्टी निवासी कन्हैया चौधरी की पत्नी सुमन देवी का है । जो अन्य एक महिला के साथ बिहिया से अपने घर जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन से डुमरांव स्टेशन पर उतरी थी । इस घटना की पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि इस संबध में कानूनी कार्रवाई करते हुए पकड़े गए चोर से सोने का लॉकेट जब्त कर उसे जेल भेज दिया गया ।
रेल यात्री कल्याण समिति ने रेल पुलिसकर्मियों की सक्रियता पर जताया संतोष, रेल एसपी से की डुमरांव में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग
काफी दिनों बाद डुमरांव स्टेशन पर रेल पुलिसकर्मियों की सक्रियता से रंगे हाथ चेन स्नेचर के पकड़े जाने पर संतोष जताते हुए रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष सह दानापुर मंडल रेल यात्री कल्याण समिति के संयोजक राजीव रंजन सिंह ने कहा कि रेल परिसर तथा ट्रेनों के अंदर यात्री एवं उनके सामानों की सुरक्षा करना रेल प्रशासन की पहली प्राथमिकता है । जिसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए । वहीं उन्होंने रेल एसपी से डुमरांव स्टेशन पर रेलवे सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है । जिससे यात्रियों की सुरक्षा तथा उनकी यात्रा सही एवं सुचारू रूप से हो सके । विदित हो कि सात प्रखंडों वाले बी ग्रेड के डुमरांव स्टेशन पर दो होमगार्ड तथा एक पदाधिकारी के जिम्मे हजारों यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है । जबकि आरपीएफ के दो कांस्टेबल वर्तमान में डुमरांव स्टेशन पर तैनात हैं ।