बड़ी खबर :- आनंद विहार से घर आ रही युवती की ट्रेन से गिरकर हुई दर्दनाक मौत
बक्सर पांडेय पट्टी गुमटी से पश्चिम की है घटना

जनसाधारण एक्सप्रेस से घर आ रही थी युवती, मिली मौत
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर :- दानापुर मंडल के बक्सर स्टेशन के समीप आनंद विहार से अपने घर आ रही युवती की 13258 डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस से गिरकर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । यह घटना गुरुवार की सुुुबह करीब 11:30 बजे स्टेशन के पांडेय पट्टी गुमटी से पश्चिम पोल संख्या 663/8-10 के बीच डाउन मेन लाइन की है । इस घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी के मुंशी अनूप कुमार तथा आरपीएफ के करण सिंह घटनास्थल पर पहुंचे । जहां पहुंचते ही जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए पुराना सदर अस्पताल ले गई ।
मृत युवती महदह की है रहने वाली, रिसीव करने पहुंचे भाई को मिली बहन की लाश
मृत युवती की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महदह गांव निवासी फौजी अनिल यादव की 20 वर्षीय पुत्री रेणु कुमारी यादव के रूप में हुई है । परिजनों के अनुसार रेणु आनंद विहार से घर आने के दौरान ट्रेन के बक्सर स्टेशन पहुंचने से पहले गेट पर सामान रख रही थी । इसी क्रम में वह नीचे गिर गई तथा ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई । जबकि रेणु को रिसीव करने के लिए उसका भाई पहले से ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद था, जिसे दुर्भाग्यवश अपनी बहन के बदले बहन की लाश को रिसीव करना पड़ा । बहन के साथ हुई दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के भाई ने अपना होश-हवास खो दिया । वहीं इस दुखद घटना की सूचना मिलने के बाद मृतका रेणु के मां-बाप तथा अन्य परिजनों के बीच मातम छा गया ।
रेल थानाध्यक्ष ने की घटना की पुष्टि
इस घटना की पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया गया ।