अश्लीलता से परे गायक “विनीत विनम्र” का “अन्नदाता भाग्य विधाता” भोजपुरी एलबम रिलीज
किसानों की शान को दर्शाती "जे पैदा करी अनाज ऊहे अब राज करी" पर झूम उठेंगे श्रोता

साफ-सुथरी गायकी से भोजपुरी गीत-संगीत के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं विनीत
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- बक्सर जिले के वरीय कलमकारों में शुमार तथा अपनी बेहतरीन व साफ-सुथरी गायकी से भोजपुरी गीत-संगीत के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके चर्चित गायक कलाकार विनीत मिश्रा “विनम्र” जिन्होंने 2022 में अपने भोजपुरी एलबम “होली हिन्दुस्तान के हऽ” तथा “सरकार जी अतना जदी बढ़ी महंगाई” व “माई हमार जागी” देवी गीत जैसे भोजपुरी गीतों को गाकर (शत प्रतिशत अश्लीलता मुक्त भोजपुरी गीत) आम भोजपुरी जनमानस में धूम मचा दिया है ।
बेहतरीन गीतों से मचा दिया आम जनमानस में धूम, पत्रकारिता के अलावा विनीत को है गीत-संगीत की दुनिया से गहरा लगाव
पत्रकारिता के साथ-साथ गीत-संगीत की दुनिया से खासा लगाव रखने वाले विनीत मिश्रा “विनम्र” एक के बाद एक लगातार बेहतरीन गीत गाकर भोजपुरी श्रोताओं के दिलों में अपनी विशेष जगह बनाते जा रहे हैं । वहीं इस सावन की शुरुआत के दिन यानी 14 जुलाई को उनका “बहुप्रतीक्षित” भोजपुरी एलबम “अन्नदाता भाग्य विधाता” रिलीज हुआ । जिसको रिलीज के पहले दिन ही श्रोताओं का भरपूर स्नेह-प्यार मिल रहा है । सामाजिक जीवन के अलावा व्यक्तिगत जीवन में भी विनीत मिश्रा “विनम्र” को एक प्यारे, भावुक तथा सच्चे इंसान के रूप में जाना जाता है । जो संबंधों को विपरीत परिस्थितियों में भी पूरी शिद्दत के साथ निभाने का माद्दा रखते हैं ।
सावन की शुरुआत के दिन रिलीज हुए “अन्नदाता भाग्य विधाता” को मिल रहा श्रोताओं का भरपूर प्यार
आज रिलीज हुआ उनका एलबम “अन्नदाता भाग्यविधाता” भोजपुरी के प्रसिद्ध चैनलों में से एक “निमन हिट्स” द्वारा लांच किया गया । इस एलबम के गीतकार भोजपुरी इंडस्ट्रीज के जाने-माने गीतकार मनोज मतलबी हैं । वहीं इस एलबम को संगीतकार उत्तम सिंह ने अपने खूबसूरत संगीत से सजाया है ।
“जे पैदा करी अनाज ऊहे अब राज करी” के बोल श्रोताओं को झूमने के लिए मजबुर कर दिया है ।
“विनीत विनम्र” के इस एलबम का बेसब्री से इंतजार कर रहे उनके फैंस इसके रिलीज होने पर काफी खुश नजर आ रहे हैं । इस बारे में श्रोताओं का कहना है कि विनीत का गीत शत प्रतिशत अश्लीलता मुक्त होता है । वहीं जब वे अपने मीठे स्वर में गीतों को गाते हैं तो अच्छे गीत सुनने वाले श्रोताओं एवं प्रशंसकों का मन मोह लेते हैं । आने वाले दिनों में “विनीत विनम्र” समाज में अपने साफ-सुथरी गीतों के माध्यम से परचम लहराने वाले हैं ।
जय जवान जय किसान के बोल के साथ किसानों की शान में समर्पित “अन्नदाता भाग्य विधाता” एलबम – विनीत विनम्र
वहीं विनीत विनम्र ने बताया कि मेरा यह एलबम “अन्नदाता भाग्य विधाता” सभी उम्रवर्ग के श्रोताओं को पसंद आएगा । जिसे पूरे परिवार के बीच तथा खेत-खलिहानों में भी सुना जाएगा । वहीं उन्होंने कहा कि मेरा यह गीत देश के अन्नदाता किसानों की शान में समर्पित है । जो किसानों के बीच एक नया जोश भरेगा तथा जय जवान, जय जय किसान के बोल से सबको मंत्रमुग्ध कर देगा । इसके अलावा यह एलबम नई पीढ़ी को खेती के प्रति आकर्षित करते हुए उन्हें आधुनिक तकनीक पर आधारित कृषि से रोजगार तलाशने में भी मदद करेगा ।