ईं. आनंद के निधन पर लोगों ने जताया शोक, दिया भावभीनी श्रद्धांजलि
कुलपति पिता से मिली विद्वता की विरासत

वर्षों तक नगर के छात्रों को तराशते रहे इंजीनियर आनंद
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस बक्सर/डुमरांव :- नगर के बौद्धिक लोगों में शुमार इंजीनियर आनंद सिंह के असामयिक निधन पर लोगों ने शोक जताया है । अपने समय के मेधावी छात्र रहे इंजीनियर आनंद सिंह ने माइंस इंजीनियरिंग करने के बाद प्रोफेसर कॉलोनी लालगंज कड़वी स्थित अपने आवास पर वर्षों तक नगर के छात्रों को तराशने का काम किया । जिससे वे बेहतर कैरियर के साथ अपने भविष्य का निर्माण कर सकें ।
पिता से मिली थी विद्वता की विरासत, सैकड़ों छात्रों को किया शिक्षा से सिंचित
मूल रूप से भोजपुर जिले के खरौनी(बिहिया) गांव के रहने वाले गणित तथा भौतिकी शास्त्र के विद्वान प्रोफेसर व डी. के. कॉलेज डुमरांव के पूर्व प्राचार्य डा. श्रीराम सिंह के ज्येष्ठ पुत्र आनंद सिंह को विद्वता की विरासत अपने पिता से मिली थी । जिन्होंने अपने विद्वता के बल पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलपति के पद को सुशोभित किया । डा. सिंह कॉलेज के अलावा प्रोफेसर कॉलोनी स्थित अपने आवास पर आजीवन हजारों छात्रों को गणित एवं भौतिकी शास्त्र की बारीकियों से अवगत कराते रहे । पिता के कदमों पर चलकर इंजीनियर आनंद सिंह ने बिहार बोर्ड, सीबीएससी बोर्ड तथा आईसीएससी बोर्ड के छात्रों के साथ-साथ प्रतियोगी छात्रों को भी शिक्षा से सिंचित किया । विदित हो कि इंजीनियर आनंद सिंह का पिछले दिनों लंबी बीमारी के बाद 54 वर्ष की अल्प आयु में निधन हो गया था । वे अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्रों व छोटे भाई शिक्षक संजय सिंह सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं ।
असामयिक निधन पर बुद्धिजीवियों ने शोक जताया
इंजीनियर आनंद सिंह के असामयिक निधन पर शोक जताने वालों में उनके पड़ोसी व जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह, महाराज चन्द्र विजय सिंह, महाराज कुमार शिवांग विजय सिंह, मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रामबहादुर सिंह, डी. के. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य डा. एस. एन. पाठक, रेड क्रॉस के पूर्व चेयरमैन डा. आशुतोष कुमार सिंह, डुमरांव रेड क्रॉस सचिव डा. बालेश्वर सिंह, शिक्षाविद डा. रमेश सिंह, डा. आर. के. पाण्डेय, डा. प्रमोद कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य लक्ष्मी नारायण पाठक, वरिष्ठ पत्रकार अजीत राय, डा. शशांक शेखर, नगर परिषद बक्सर के पूर्व उप चेयरमैन इन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह, डुमरांव नगर परिषद के पूर्व उप चेयरमैन ब्रह्मा ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन सिंह उर्फ रवि सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रीतेश कुमार सिंह, मो. निजामुद्दीन, पूर्व वार्ड पार्षद ब्रजेश पासवान, रेलवे अधिकारी संतोष कुमार सिंह उर्फ निकु सिंह, समाजसेवी राजकुमार कुंवर, सुरेश सिंह, पप्पू सिंह, अमरेन्द्र सिंह, मदन शुक्ला, अवध बिहारी पाण्डेय, कमल गुप्ता, सीताराम सिंह, मंगरू सिंह, महेंद्र सिंह, अखिलेश्वर कुमार “चिंटू”, संवेदक मुन्ना सिंह, ईं. संतोष सिंह, रंजीत सिंह, व्याख्याता शक्ति राय, शिक्षक प्रभाकर ओझा, डी. के. कॉलेज के खेल प्रशिक्षक अजीत सिंह, मनोज कुमार सिंह उर्फ टेल्हा सिंह, वेंकटेश सिंह, दीपक यादव, गोल्डेन पाण्डेय, संटू मित्रा सहित अन्य शामिल हैं ।