बड़ी खबर :- विभूति एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान हुई महिला यात्री की मौत, शव को डुमरांव उतारा गया
अचानक तबीयत बिगड़ने से हुई मौत, शव को घर भेजा गया

बेटे-बहू व पोता-पोती के साथ हावड़ा जा रही थी महिला
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- विभूति एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान एक बुजुर्ग महिला यात्री की मौत हो गई । जिसके बाद उसके शव को उसके परिजनों सहित डुमरांव उतारा गया । जहां से एंबुलेंस द्वारा उसके शव को उसके घर भेज दिया गया । घटना के अनुसार शुक्रवार की रात्रि 12334 डाउन विभूति एक्सप्रेस से अपने बेटे-बहू और पोता-पोती के साथ वाराणसी से हावड़ा जा रही एक बुजुर्ग महिला की बक्सर के समीप अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई । जनरल बोगी में यात्रा कर रही महिला के शव को अत्यधिक भीड़-भाड़ होने के चलते बक्सर स्टेशन पर नहीं उतारा जा सका । जिसके बाद उसको अगले स्टेशन डुमरांव में उतारा गया ।
समिति अध्यक्ष राजीव ने समाजसेवी रामजी की मदद से महिला के शव को घर पहुंचवाया, रेल प्रशासन ने किया सहयोग
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ के साथ रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह प्लेटफॉर्म के पूर्वी छोर पर पहुंचे । जहां मृत महिला यात्री के शव को घेरकर उसके बेटे-बहू तथा पोता-पोती रो-विलख रहे थे । मृत महिला के बेटे और बहू से घटना की विस्तृत जानकारी लेने के बाद समिति अध्यक्ष राजीव ने बक्सर निवासी चर्चित समाजसेवी रामजी सिंह के सहयोग से मृत महिला के शव को एंबुलेंस द्वारा उसके परिजनों के साथ उसके घर पहुंचवाया । मृत महिला आजमगढ़ जिले के जहानागंज थानांतर्गत सेमा गांव निवासी स्व. विश्वनाथ चौरसिया की 90 वर्षीय पत्नी मनभावती देवी हैं ।
मृत महिला आजमगढ़ की रहनेवाली, बेटे से मिलने जा रही थी हावड़ा
जो अपने छोटे बेटे प्रमोद चौरसिया, बहू पूनम चौरसिया तथा पोता अनिकेत एवं पोती अनन्या के साथ अपने बड़े बेटे कमलेश चौरसिया के पास घुसुड़ी सल्किया हावड़ा जा रही थी । परिजनों के अनुसार मृत मनभावती देवी को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी । बस कुछ दिन पहले उनको सर्दी-खांसी हुई थी । जिसके बाद से ही वे अपने बड़े बेटे के पास हावड़ा जाने की जिद कर रही थी, जो घुसड़ी सल्किया में रहकर दुकान चलाते हैं ।
मरने से पहले महिला ने खाया था बिस्किट और चाकलेट, अचानक तबीयत बिगड़ी हुई मौत
मृतक महिला की बहू ने बताया कि ट्रेन में मेरी सास ने मुझसे बिस्किट और चॉकलेट मांगकर खाया तथा वे बक्सर के पहले तक बिल्कुल ठीक थी । वहीं यात्रा के दौरान बक्सर स्टेशन के समीप उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और तुरंत ही उनकी मौत हो गई । घटना के बाद मृत महिला के बेटे-बहू के साथ उनकी पोती अनन्या तथा पोते अनिकेत का रोते-रोते बुरा हाल था । जिन्हें समिति अध्यक्ष उन्हें बार-बार ढांढस बंधाते हुए नजर आए । वहीं परिजनों द्वारा मृतक बुजुर्ग महिला का स्वेच्छा से शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात पर जीआरपी पोस्ट प्रभारी अजय सिंह यादव ने जरूरी कागजी कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया ।
रेल पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंपा, थानाध्यक्ष ने की घटना की पुष्टि
इस दौरान आरपीएफ के आर के सिंह तथा एस एन एस यादव मौजूद थे । इस घटना की पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने बताया कि मृत महिला के शव को उसके परिजनों के लिखित आग्रह पर अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया ।