बड़ी खबर

बड़ी खबर – मालगाड़ी का पेंटो टूटने से डाउन लाइन का परिचालन पूरी तरह रहा ठप, 4 घंटे बाद शुरू हुआ परिचालन

परिचालन के लिए रेलकर्मियों ने किया घंटो मैराथन प्रयास, काफी मशक्कत के बाद मिली सफलता

बनाही स्टेशन के समीप की है घटना, दूसरे इंजन की सहायता से शुरू हुआ परिचालन

आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- सोमवार की शाम दानापुर मंडल के रघुनाथपुर तथा बनाही स्टेशन के बीच बनाही होम सिग्नल के समीप  मालगाड़ी का पेंटो टूटने से डीडीयू-पटना रेलखंड के डाउन लाइन का परिचालन 4 घंटे से अधिक समय तक पूरी तरह ठप रहा । रेल सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार यह घटना शाम 7:15 बजे बनाही होम सिग्नल से लगभग एक किलोमीटर पहले पोल संख्या 621/02 की है । वहीं पेंटो टूटने के कारण कई एक्सप्रेस तथा पैसेंजर ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों खड़ी रही । जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा । इस दौरान डुमरांव स्टेशन पर 12370 डाउन देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 20:19 से 23:42 कुल 3 घंटे 23 मिनट तक खड़ी रही ।

वहीं टुड़ीगंज में 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस, रघुनाथपुर में 13210 डाउन डीडीयू-पटना, बक्सर में 12334 डाउन विभूति एक्सप्रेस, चौसा में 13202 डाउन लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस, जमानियां में 03170 डाउन कोलकाता स्पेशल, धीना में 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस सहित कई एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर  खड़ी रही । जिसके चलते डाउन लाइन में रेल यातायात पूरी तरह ध्वस्त रहा ।

रेलकर्मियों के अथक प्रयास से शुरू हुआ परिचालन, कॉशन पर चली ट्रेनें

वहीं रेलकर्मियों के घंटों मैराथन प्रयास तथा तकनीशियनों की काफी मशक्कत के बाद रेल परिचालन शुरू हो पाया । लेकिन अभी भी रेल परिचालन पूरी तरह ठीक नहीं हो पाया है । क्योंकि तकनीकी कारणों से आने वाली सभी ट्रेनों को स्टेेशन पर रोककर कॉशन के आधार पर चलाया जा रहा है ।वहीं इस घटना को लेकर डुमरांव स्टेशन पर घंटों तक खड़ी रही 12370 डाउन देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस के यात्रियों की सुरक्षा तथा हो रही परेशानी के मद्देनजर जीआरपी एवं आरपीएफ के साथ दानापुर मंडल रेल यात्री कल्याण समिति के संयोजक सह रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह तत्पर दिखे ।

डुमरांव में यात्रियों की सुरक्षा में तत्पर दिखा रेल प्रशासन, रेल यात्री कल्याण समिति ने की सहायता  

साथ ही समिति अध्यक्ष द्वारा यात्रियों के खाने-पीने की चीजों को स्थानीय लोगों की सहायता से बंद हो चुकी दुकानों को खोलवाकर उपलब्ध करवाया गया । इस दौरान ड्यूटी में तैनात स्टेशन मास्टर अविनाश कुमार व धर्मवीर कुमार सिंह यात्रियों को पल-पल के अपडेट से अवगत कराते रहे । जबकि इंक्वायरी क्लर्क सोनू सिंह तथा पप्पू कुमार ट्रेन के परिचालन को लेकर कंट्रोल से प्राप्त सूचना को अनाउंसमेंट के माध्यम से यात्रियों को बताते रहे । बावजूद यात्री घंटों से खड़ी ट्रेन एवं बंद पड़े परिचालन को लेकर परेशान दिखे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button