बड़ी खबर

बड़ी खबर – डुमरांव में ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत

हथेलीपुर मठिया गांव के समीप की है घटना

स्टेशन से करीब एक किलोमीटर पूरब अप होम सिग्नल के समीप की है घटना

आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- रविवार की देर शाम डुमरांव स्टेशन के समीप किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है । यह घटना स्टेशन से करीब एक किलोमीटर पूरब हथेलीपुर मठिया गांव के नजदीक गेट संख्या 65 स्पेशल से आगे अप होम सिग्नल के समीप की है । जहां पोल संख्या 645/17-19 के बीच अप मेन लाइन में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई तथा उसके शरीर का ऊपरी हिस्सा क्षत-विक्षत हो गया । स्टेशन मास्टर से प्राप्त मेमो के अनुसार यह घटना शाम 19:25 बजे की है ।

शव की शिनाख्त की हुई भरपूर कोशिश, नहीं हो सकी पहचान

इस घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ के डी के सिंह के साथ रेल यात्री कल्याण समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे । जहां पहुंचते ही शव की शिनाख्त शुरू हो गई । वहीं समिति अध्यक्ष ने आस-पास के ग्रामीणों के सहयोग से शव के पहचान का भरपूर प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी । जिसके बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया ।

मृतक उजले रंग की गंजी था पहना हुआ, बगल में मिला फुलपैंट व मफलर

मृतक उजले रंग की गंजी तथा मैरून रंग का जांघिया पहना हुआ था । वहीं उसके शव के समीप ट्रैक पर एक मटमैला रंग का फुलपैंट और क्रीम कलर का मफलर पड़ा हुआ था जो संभवतः उसी का था । कुल मिलाकर मृतक स्थानीय प्रतीत हो रहा था ।

रेल थानाध्यक्ष ने की घटना की पुष्टि, कहा शव के शिनाख्त हो रहा प्रयास

इस बारे में जीआरपी पोस्ट प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया है । वहीं इस घटना की पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया है तथा उसकी शिनाख्त की कोशिश लगातार जारी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button