डीके कॉलेज संस्थापिका की पुण्यतिथि पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
रेड रिबन क्लब ने किया कार्यक्रम का आयोजन

“रक्तदान जीवन दान” के संदेश के साथ स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- डीके कॉलेज की संस्थापिका महादानी धरिछना कुंवरी की पुण्यतिथि पर कॉलेज परिसर स्थित सेेेहत केन्द्र में रेड रिबन क्लब द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें रेड रिबन क्लब व एनएसएस से जुड़े 13 रक्तवीरों ने रक्तदान कर लोगों के बीच मानव जीवन की रक्षा करने तथा मानवीय मूल्यों के प्रति संवेदनशील रहने का संदेश दिया । यह शिविर डीके कॉलेज सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारी डा. रमेन्द्र कुमार सिंह की देख-रेख में संचालित हुआ ।
रक्तदान जीवन दान, रक्तदान से मिलती है जटिल रोगों से मुक्ति – डा. रमेन्द्र कुमार
रक्तदान को जीवन दान की संज्ञा देते हुए डा. रमेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि इससे किसी जरूरतमंद इंसान की जान बचाई जा सकती है । वहीं रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को हृदय रोग सहित कई जटिल बीमारियों से निजात मिलती है, इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए । रक्तदान करने वालों में एनएसएस की स्वयंसेवक आकांक्षा राय, प्रिया राय, कुमारी सत्या, अजय कुमार मिश्रा, मो. नफीस अंसारी, अभिषेक तिवारी, मो. आफताब आलम, मो. सुहैल अंसारी, सुनील कुमार गोंड, जनमेजय उपाध्याय, जयकुमार राय, अभिनव राज, दीपक कुमार शामिल थे ।
स्वास्थ्य कर्मियों ने रक्तदान शिविर संपन्न कराने में निभाई सकारात्मक भूमिका
रक्तदान शिविर में सदर अस्पताल बक्सर से आए रेड क्रॉस के टेक्नीशियन संतोष कुमार तथा सुनील कुमार ने रक्त दाताओं से ब्लड कलेक्ट किया । वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरांव के आयुष डॉक्टर डा. कमालुद्दीन अंसारी, सदर अस्पताल के काउंसलर मुकेश कुमार, डाटा ऑपरेटर अनुराग कुमार, निर्मल कुमार ने रक्तदान शिविर को संपन्न कराने में सकारात्मक भूमिका का निर्वहन किया ।
मौके पर प्रभारी प्राचार्य राजू मोची, प्रो. अरविंद कुमार सिंह, डा. मनोज, प्रो. उषा रानी, डा. मो. असलम, डा. राधिका रमन सिंह, डा. रवि रंजन पाण्डेय, डा. रमेश यादव, डा. अविनाश कुमार, डा. रणधीर, प्रो. अब्दुल कैस, प्रो. अरबाज, डा. विनोद कुमार सिंह, डा. संध्या, डा. ज्योत्सना, डा. रागिनी, अजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, अखिलेश्वर कुमार “चिंटू”, आशिष ओझा, विकास सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता व रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य राजीव रंजन सिंह, एनएसएस के शुभम कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे ।