जीआरपी की तत्परता से पूर्वा एक्सप्रेस से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद
स्लीपर बोगी के शौचालय के समीप तस्करों ने तस्करी के लिए रखा था 86 बोतल अंग्रेजी शराब

जीआरपी ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी के लिए लाए जा रहे शराब को पकड़ा
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- रविवार को दानापुर मंडल के बक्सर स्टेशन पर नई दिल्ली से हावड़ा को जा रही पूर्वा एक्सप्रेस से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है । रेल सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी की तत्परता से 12304 डाउन पूर्वा एक्सप्रेस के एस – 7 बोगी के शौचालय के समीप से शराब बरामद हुआ । जिसमें 750 एमएल का 45 बोतल ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की, 180 एमएल का 28 पीस ट्रेट्रा पैक ऑफ्टर डार्क व्हिस्की, 500 एमएल का 12 बोतल किंगफिशर बियर के अलावा 375 एमएल का एक बोतल ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की यानी कुल 67.165 लीटर शराब बरामद किया गया । जिसको लेकर बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 के तहत धारा 30 (a) के अंतर्गत बक्सर रेल थाना में कांड संख्या 156/24 दर्ज किया गया है । जिसके अनुसंधानकर्ता एसआई दीवान लियाकत अली खां हैं ।
शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए रेल पुलिस कृत संकल्पित – रेल थानाध्यक्ष
इसकी जानकारी देते हुए रेल थानाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रेल पुलिस ने ट्रेन से शराब को बरामद किया । वहीं उन्होंने बताया कि शराब तस्करी पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए रेल पुलिस कृत संकल्पित है । जिसको लेकर ट्रेन व रेल परिसर में शराब तस्करों के विरूद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा ।