संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी से 8 किलो गांजा बरामद
जीआरपी स्कॉट पार्टी की सक्रियता से पकड़ा गया गांजा

रेल पुलिस की सक्रियता ला रही रंग, लगातार पकड़ा जा रहा तस्करी का माल
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- रेल पुलिस की सक्रियता और अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति संवेदनशीलता से पटना-डीडीयू रलखंड के विभिन्न स्टेशनों से तस्करी के लिए ले जा रहे माल को लगातार पकड़ा जा रहा है । जिसमें मुख्य रूप से शराब के साथ गांजा, सिरप एवं अन्य नशीले पदार्थ शामिल हैं । ताजा मामला बक्सर स्टेशन का है जहां 12393 अप राजेन्द्रनगर से नई दिल्ली को जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से 8 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया ।
बक्सर स्टेशन के समीप ट्रेन के शौचालय से पास से पकड़ा गया गांजा
रेल सूत्रों के अनुसार लाल और काले रंग के दो अलग-अलग बैगों में रखे दो पैकेटों से 4-4 किलोग्राम कुल 8 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जो एस वन बोगी के शौचालय के समीप रखा हुआ था । ट्रेन में चेकिंग के दौरान जीआरपी की स्कॉट पार्टी की नजर उस बैगों पर पड़ी । जिसके बाद तुरंत उसे अपने कब्जे में लेते हुए उसकी जांच की गई । जहां कुल 2 बैगों में रखे कत्थी रंग के सेलो टेप से लपेटा गांजा पकड़ा गया । सूत्रों के अनुसार गांजा राजेंद्रनगर की जीआरपी स्कॉट पार्टी ने पकड़ा था, लेकिन घटनास्थल बक्सर स्टेशन क्षेत्र होने के कारण उसे बक्सर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया ।
रेल थानाध्यक्ष ने की घटना की पुष्टि, एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
इस घटना की पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार ने बताया कि इस संबध में दिनांक 25/09/2024 को रेल थाना बक्सर में एनडीपीएस एक्ट के तहत धारा – 8/20(बी), 8(सी) अंतर्गत कांड संख्या 163/24 दर्ज किया गया है । जिसके वादी रेल पी. पी. राजेंद्रनगर के हवलदार सत्येन्द्र कुमार हैं । वहीं रेल थाना बक्सर के एसआई विकास कुमार इस केस के अनुसंधानकर्ता होंगे । रेल थानाध्यक्ष के अनुसार पटना रेल पुलिस तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है । जिसको लेकर तस्करों के विरूद्ध वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ट्रेनों व रेल परिसर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है ।