बड़ी खबर

चर्चित शिक्षाविद डा. रमेश सिंह निर्विरोध बक्सर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष निर्वाचित

अध्यक्ष सहित चार पदों पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन

प्रदेश पर्यवेक्षक रविन्द्र सिंह की देखरेख में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- रविवार को नगर के संत जॉन सीनियर सेकेंड्री स्कूल काली नगर के सभागार में प्रदेेश पर्यवेक्षक सह बिहार फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह की देखरेख में बक्सर जिला फुटबॉल संघ का त्रिवार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ । जिसमें पूर्व की एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष रहे चर्चित शिक्षाविद डॉ रमेश सिंह को निर्विरोध जिला फुटबॉल संघ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया । वहीं सचिव तथा संयुक्त सचिव के पद पर क्रमशः जनार्दन यादव एवं संतोष कुमार पाण्डेय भी निर्विरोध निर्वाचित हुए । जबकि तदर्थ कमेटी में कोषाध्यक्ष रहे अमरेंद्र कुमार पांडेय पुनः कोषाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किए गए । कुल मिलाकर जिला फुटबॉल संघ के चारों पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ । जो जिले में फुटबॉल के विकास के लिहाज से शुभ संकेत माना जा रहा है ।

नव निर्वाचित अध्यक्ष ने सदस्यों का जताया आभार, कहा बक्सर के गांव-गांव से तैयार होगी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की फौज

अपने निर्वाचन सहित चारों पदों के निर्विरोध निर्वाचन पर सभी सदस्यों का आभार जताते हुए जिला फुटबॉल संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ रमेश सिंह ने कहा कि मेरा लक्ष्य सबको साथ लेकर जिले में फुटबॉल के प्रति एक सकारात्मक माहौल तैयार करना है । जिससे गांव-गांव से प्रतिभाशाली खिलाड़ी बाहर निकलकर अपने क्लब, जिले, राज्य एवं देश का नाम रौशन करें । वहीं उन्होंने बताया कि जिले में फुटबॉल के विकास के लिए बहुत जल्द एक बैठक कर विस्तृत कार्य योजना तैयार किया जाएगा । जिससे सही मायने में जिले के अंदर खेल एवं खिलाड़ियों का विकास हो सके ।

चुनावी बैठक में सभी 16 क्लब के सचिवों ने लिया हिस्सा

इस मौके पर फुटबॉल क्लब चिलहरी के सचिव व मुखिया प्रतिनिधि राजू राय, भोजपुर स्पोर्टिंग क्लब भोजपुर के सचिव एवं चर्चित फुटबॉल खिलाड़ी इस्लाम अंसारी, राजपूत क्लब धनसोई के सचिव राजेश सिंह, एमएमएफ क्लब नया भोजपुर के सचिव इरफान खान, शंकर क्लब दलसागर के सचिव विनोद सिंह, आर्यावर्त स्पोर्टिंग क्लब सिमरी के सचिव संतोष पांडेय, आदर्श स्पोर्टिंग क्लब हरपुर के सचिव सुनील पासवान, न्यू टाउन क्लब बक्सर के सचिव मंगलेश दुबे, मां कामाख्या सपोर्टिंग क्लब सोनपा के सचिव अनिल कुमार सिंह, दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब लोधास के सचिव रौशन कुमार, भोलानाथ स्पोर्टिंग क्लब हरपुर के सचिव नन्द किशोर लाल, आदर्श स्पोर्टिंग क्लब राजापुर के सचिव चंदेश्वरी शर्मा, एसएस क्लब बक्सर के सचिव राम एकबाल सिंह, कस्तूरबा फुटबॉल क्लब पुराना भोजपुर के सचिव सतेन्द्र चौधरी, आजाद स्पोर्टिंग क्लब बक्सर के सचिव संतोष पाण्डेय, एलेवेन स्टार क्लब ईटाढ़ी के सचिव जनार्दन सिंह सहित जिले के सभी 16 क्लबों के सचिव उपस्थित थे ।

समाजसेवियों व  फुटबॉल प्रेमियों ने दी अध्यक्ष डा. रमेश सिंह को बधाई

वहीं डा. रमेश सिंह को जिला फुटबॉल संघ का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कई समाजसेवियों एवं फुटबॉल प्रेमियों ने उनसे मिलकर बधाई दी । बधाई देने वालों में समाजसेवी राजीव रंजन सिंह, चुन्नू पांडेय, संतोष कुमार सिंह, शुभम कुमार, जितेंद्र दुबे सहित अन्य शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button