संघमित्रा का इंजन फेल होने से डाउन लाइन का परिचालन पौने 3 घंटे तक रहा ठप
विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही ट्रेनें, यात्रियों का हुआ बुरा हाल

बिहिया-रामानंद तिवारी हाल्ट के बीच फेल हुआ था इंजन
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/आरा/डुमरांव :- सोमवार की सुबह दानापुर मंडल के बिहिया स्टेशन के समीप 12295 डाउन संघमित्रा एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन का परिचालन लगभग पौने तीन घंटे तक पूरी तरह ठप रहा । इस दौरान डाउन लाइन की ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । बेतहाशा गर्मी से बेहाल यात्री पीने के पानी तथा खाने-पीने की अन्य चीजों के लिए परेशान दिखे । घंटों इंंतजार के बाद आरा से आई मालगाड़ी के इंजन के द्वारा संघमित्रा एक्सप्रेस को आगे के लिए रवाना किया गया । जिसके बाद परिचालन सुचारू रूप से शुरू हो पाया ।
मालगाड़ी के इंजन को जोड़कर शुरू हुआ परिचालन
रेल सूत्रों के अनुसार 12295 डाउन संघमित्रा एक्सप्रेस सुबह 10:51 में बिहिया से निकली थी । जिसके थोड़ी देर बाद महथिन मंदिर से आगे निकलते ही रामानंद तिवारी हाल्ट के पहले नदी के समीप उसका इंजन फेल हो गया । वहीं 13:35 में मालगाड़ी के इंजन के द्वारा उसको आगे ले जाया गया । संघमित्रा एक्सप्रेस का इंजन फेल होने के कारण 15667 डाउन गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस 11:42 से 13:25 तक करीब पौने 2 घंटे तक डुमरांव स्टेशन पर खड़ी रही ।
डुमरांव में पौने 2 घंटे तक खड़ी रही गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जीआरपी पोस्ट प्रभारी सुनील कुमार सिंह, सिपाही मदन कुमार सिंह तथा आरपीएफ के ए बी सिंह व डी के सिंह मुस्तैद दिखे । मौके पर मौजूद रेल यात्री कल्याण समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह यात्रियों के सहयोग के लिए तत्पर दिखे । वहीं स्टेशन मास्टर अविनाश कुमार व धर्मवीर सिंह तथा इंक्वायरी क्लर्क सोनू कुमार सिंह हो रहे अपडेट से लगातार यात्रियों को अवगत कराते रहे । इंजन फेल होने के दौरान 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस 11:42 से 13:20 तक टुड़ीगंज में खड़ी रही । वहीं 13204 डाउन डीडीयू-पटना मेमू स्पेशल बक्सर में, 12336 डाउन लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस चौसा में, 19483 डाउन अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस गहमर में तथा 03294 डाउन डीडीयू-पटना मेमू स्पेशल बिहिया में खड़ी रही ।