राजनीति

डुमरांव भाजपा नगर कार्यकारिणी के गठन में दिखा नगर परिषद चुनाव का असर

नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद धनंजय पाण्डेय बने नगर भाजयुमो अध्यक्ष, विजय कुमार "छोटू" नगर महामंत्री

नवनिर्वाचित 3 वार्ड पार्षदों को दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- अपने सांगठनिक ढांचे की मजबूती को लेकर हमेशा संवेदनशील रहने वाली भारतीय जनता पार्टी द्वारा डुमरांव नगर कार्यकारिणी के गठन में नगर परिषद चुनाव परिणाम का असर साफ दिख रहा है । जहां पार्टी ने नगर परिषद में पहली बार शामिल नया भोजपुर के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद धनंजय कुमार पाण्डेय को युवा मोर्चा का नगर अध्यक्ष बनाया है ।

युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष धनंजय कुमार पाण्डेय

वहीं डुमरांव नगर परिषद वार्ड संख्या 29 से निर्वाचित युवा वार्ड पार्षद विजय कुमार “छोटू” पर भरोसा जताते हुए उन्हें मुख्य पार्टी में महामंत्री पद की बड़ी जिम्मेदारी दी है । इसके अलावा नगर परिषद चुनाव में जीते अनुभवी वार्ड पार्षद अमर कुमार पासवान को अनुसूचित जाति मोर्चा का अध्यक्ष बनाया है ।

नवनियुक्त नगर महामंत्री विजय कुमार “छोटू”

पार्टी ने जताया युवा चेहरों पर भरोसा, नई कार्यकारिणी में सबसे अधिक युवा चेहरा

साथ ही नगर परिषद चुनाव परिणाम के मद्देनजर मुख्य पार्टी तथा मंच-मोर्चा के पदाधिकारियों की सूची में अधिकतर युवा चेहरे नजर आ रहे हैं । जो आगामी लोकसभा चुनाव तथा बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर एक सकारात्मक पहल है । जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह से अनुमोदित व नगर अध्यक्ष चुनमुन प्रसाद वर्मा द्वारा जारी सूची के अनुसार नवगठित नगर कार्यकारिणी में राजू केशरी, संतोष कुमार सिंह, पवन बजाज, हेमंत कुमार, दिलीप श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष बनाया गया है । वहीं वार्ड पार्षद विजय कुमार “छोटू” तथा रोहित कुमार सिंह को महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है । जबकि मुखिया सिंह कुशवाहा, तिलकधारी मिश्रा, राजकिशोर सिंह, राजेश सिंह यादव, रमेश सिंह कुशवाहा, शिक्षाविद डा. संजय कुमार सिंह को मंत्री बनाया गया है । कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पूर्व में पदाधिकारी रहे पवन जायसवाल को दी गई है । जारी सूची के अनुसार नगर के होमियोपैथिक चिकित्सक डा. संजय यादव तथा प्रदीप वर्मा को प्रवक्ता बनाया गया है । मोहन केशरी सोशल मीडिया प्रमुख बनाए गए हैं । इसके अलावा मोर्चा अध्यक्षों की सूची में नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद धनंजय कुमार पाण्डेय को युवा मोर्चा, विनोद कुशवाहा को किसान मोर्चा, राजीव रंजन चौहान को अति पिछड़ा मोर्चा, वार्ड पार्षद अमर कुमार पासवान को अनुसूचित जाति मोर्चा, युवा चेहरा प्रेम कुमार को अनुसूचित जनजाति मोर्चा तथा मो. सलीम खान को अल्पसंख्यक मोर्चा की जिम्मेदारी दी गई है ।

नवगठित नगर कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी काफी सक्रिय व ऊर्जावान – चुनमुन वर्मा

भाजयुमो नेता गोल्डेन पाण्डेय को सम्मानित करते नगर अध्यक्ष

इसकी जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष चुनमुन प्रसाद वर्मा ने बताया कि नई कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी पार्टी के प्रति पूरी तरह समर्पित और काफी सक्रिय एवं ऊर्जावान हैं । जिसका लाभ पार्टी को आगामी चुनावों व पार्टी की मजबूती के रूप में मिलेगा । वहीं नई कार्यकारिणी के गठन पर वरीय भाजपा नेता अधिवक्ता विंध्याचल राय, भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश सिंह भुवन, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता बलराम पाण्डेय, पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील सिद्धार्थ, अजय प्रताप सिंह, निहार रंजन, पूर्व महामंत्री शक्ति राय, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन सिंह, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक यादव, भाजयुमो जिला प्रवक्ता गोल्डेन पाण्डेय, संटू मित्रा आदि ने खुशी का इजहार करते हुए सभी पदाधिकारियों को भविष्य की शुभकामना के साथ बधाई दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button