पूर्व आईपीएस आनन्द मिश्र को मिला डुमरांव राज परिवार का साथ
राज परिवार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर किया समर्थन की घोषणा

आनन्द मिश्र बाहरी नहीं बल्कि बक्सर के हैं निवासी – महाराज चंद्र विजय सिंह
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- बक्सर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी अखाड़े में उतरने की घोषणा कर चुके पूर्व आईपीएस आनन्द मिश्र को अब खुले तौर पर डुमरांव राज परिवार का साथ व समर्थन मिला है । मंगलवार को राज परिवार द्वारा बड़ा बाग में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी औपचारिक घोषणा की गई । प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए महाराज चंद्र विजय सिंह ने कहा कि सभी संभावित प्रत्याशियों से परे पूर्व आईपीएस आनन्द मिश्र की स्वच्छ छवि, सुयोग्यता, नेतृत्व क्षमता तथा कर्मठता के अलावा बक्सर के विकास के लिए उनकी वृहद व सकारात्मक सोच के आधार पर राज परिवार ने उन्हें समर्थन देने का निर्णय लिया है ।
स्वच्छ छवि, सुयोग्यता व बक्सर के विकास की वृहद सोच पर समर्थन का लिया गया निर्णय
वहीं उन्होंने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि वे बक्सर संसदीय क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पूर्व आईपीएस आनन्द मिश्र को अपना सहयोग व समर्थन दें । पत्रकारों द्वारा बाहरी एवं स्थानीय प्रत्याशियों से संबंधित एक सवाल के जवाब में महाराज चंद्र विजय सिंह ने बताया कि आनन्द मिश्र बाहरी नहीं बल्कि बक्सर जिलान्तर्गत इटाढ़ी प्रखंड के जिगना गांव के निवासी हैं । प्रेस वार्ता के दौरान दिवंगत डुमरांव महाराज व बक्सर लोकसभा क्षेत्र के प्रथम सांसद महाराज कमल सिंह की डुमरांव अनुमंडल कार्यालय स्थित पिछले दो सालों से निर्मित प्रतिमा का अनावरण नहीं होने पर रोष जताते हुए चंद्र विजय सिंह ने कहा कि यह महाराज के अपमान के साथ-साथ पूरे डुमरांव व शाहाबाद के लोगों का अपमान है ।
दिवंगत महाराज की मूर्ति का अनावरण नहीं होना महाराज के साथ-साथ डुमरांव व बक्सर के लोगों का अपमान
शाहाबाद के सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले डुमरांव राज परिवार द्वारा असम कैडर के चर्चित आईपीएस रहे आनन्द मिश्र का समर्थन करना क्या रंग लाता है, यह तो आने वाला समय और चुनाव परिणाम ही बताएगा । प्रेस वार्ता के दौरान शिक्षक अम्बरीष पाठक, अमरेंद्र तिवारी, बालकृष्ण चौबे, आलोक तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे ।