क्राइम

डुमरांव स्टेशन से 3 मोबाइल के साथ पकड़े गए चोर को जीआरपी ने जेल भेजा

पंजाब मेल से मोबाइल चुराकर भागते समय पकड़ा गया था चोर

डुमरांव स्टेशन के अप प्लेटफार्म की है घटना, जीआरपी ने दिलेरी दिखाते हुए चोर को पकड़ा

आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- पटना रेल पुलिस द्वारा ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के सामान चोरी मामले को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान का असर दानापुर मंडल के सबसे संवेदनशील स्टेशनों में शुमार डुमरांव स्टेशन पर भी देखने को मिल रहा है । जहां रेल पुलिस पहले की अपेक्षा ज्यादा चौकन्ना और सक्रिय नजर आ रही है । परिणामस्वरूप ट्रेन में होने वाली चोरी एवं अन्य अपराधिक घटनाओं में कमी आई है । वहीं ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधी पकड़े जा रहे हैं और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है । ऐसा ही मामला मंगलवार की सुबह डुमरांव स्टेशन के प्लेटफार्म न. 2 पर स्थित सुधा दुकान के समीप का है । जहां 13005 अप हावड़ा-अमृतसर मेल(पंजाब मेल) से सफर कर रहे यात्री का मोबाइल चुराकर भागते चोर को प्लेटफॉर्म ड्यूटी में तैनात जीआरपी पोस्ट प्रभारी सुनील कुमार सिंह व सिपाही मदन कुमार सिंह ने दिलेरी दिखाते हुए दौड़ाकर पकड़ा ।

पकड़ा गया चोर नया भोजपुर पश्चिम टोला का रहने वाला

पकड़ा गया मोबाइल चोर नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के नया भोजपुर पश्चिम टोला के रहने वाले मो. रिवन खान का 25 वर्षीय पुत्र इमरान खान है । जिसका चरित्र पहले से भी संदिग्ध बताया जा रहा है । वहीं चोरी हुआ मोबाइल उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रामपुर थानांतर्गत भमरौआ के रहने वाले मो. नाजिम पिता बुधा का है, जो पंजाब मेल से अपने घर जा रहे थे ।

पीड़ित यात्री उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का रहने वाला

पीड़ित व्यक्ति के अनुसार डुमरांव स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही चोर ने उनका ओप्पो टच स्क्रीन मोबाइल हाथ से छीनकर भाग गया, जिसको रेल पुलिस ने दौड़ाकर रंगे हाथों पकड़ा । इस बारे में जीआरपी पोस्ट प्रभारी डुमरांव सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यात्री के ओप्पो कंपनी के मोबाइल के अलावा चोर के पास से दो अन्य मोबाइल भी बरामद हुआ है । जिसमें एक ओप्पो का टच स्क्रीन मोबाइल तथा दूसरा एम आई कंपनी का टच स्क्रीन वाला मोबाइल है । इस घटना की पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने बताया कि पकड़े गए चोर को जरूरी कागजी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button