बड़ी खबर

चौगाईं में एक नवयुवक की संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से हुई मौत, परिजन जता रहे दूसरी आशंका

पुलिस करेगी इस घटना से संबंधित हर संभावित बिंदुओं की जांच

चौगाईं पेट्रोल पम्प के पीछे पोखरा की है घटना, मृतक ठोरी पांडेयपुर का रहनेवाला

आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- शनिवार की शाम बक्सर जिले के मुरार थाना अंतर्गत चौगाईं पेट्रोल पम्प के पीछे स्थित पोखरा में संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से एक नवयुवक की मौत हो गई । वहीं मृतक के परिजन इस घटना को लेकर अपनी दूसरी ही आशंका जता रहे हैं । मृत नवयुवक की पहचान स्थानीय थाना के ठोरी पांडेयपुर निवासी संतोष कुमार के 18 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है । जो अभी पढ़ाई के साथ-साथ चौगाईं बाजार स्थित अपने चाचा के अंबे जांच घर में काम करता था । प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार को दोपहर लगभग 3 बजे पंकज अपने परिजनों से शौच जाने की बात कहकर जांच घर से कोरान सराय-बगेन रोड़ पर अवस्थित पेट्रोल पम्प की तरफ निकला ।

शौच जाने की बात कहकर दोपहर 3 बजे जांच घर से निकला था पंकज, मिली मौत

जहां काफी देर बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं लौटा । तब उसके परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका से परेशान होकर उसे खोजने के लिए बाहर निकले । जहां गांव के लोगों से पंकज के बारे में पूछताछ करते हुए पेट्रोल पम्प से आगे बढ़े तभी गांव से बाहर खेल रहे बच्चों ने पंकज को लल्लू सिंह के पोखरा की तरफ़ जाने की बात बताई । तब आनन-फानन में पंकज के परिजन पोखरा के समीप पहुंचे । जहां उन्होंने देखा कि पंकज का शव पोखरा के किनारे पानी में पड़ा हुआ है । इस स्थिति को देखते ही पंकज के परिजन जोर-जोर से रोने और चीखने-चिल्लाने लगे । जिसकी आवाज सुनकर आस-पास के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए । वहीं किसी व्यक्ति ने इस घटना की सूचना मुरार थाना को दी ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, शव को पानी से निकलवाकर अस्पताल ले गई

जिसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस पोखरा पर पहुंचकर मृत पंकज के शव को बाहर निकलवाया तथा मौत की पुष्टि के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई । जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया । इस घटना की पुष्टि करते हुए मुरार थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया नवयुवक की मौत पानी में डूबकर हुई प्रतीत होती है । लेकिन शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का सही रूप से पता चल पाएगा ।

थानाध्यक्ष ने की घटना की पुष्टि, प्रथम दृष्टया घटना का कारण पानी में डूबना बताया

वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना से संबंधित अन्य संभावित बिंदुओं पर भी काफी गहनता से जांच होगी । जिससे इस घटना के वास्तविक कारणों की सच्चाई सबके सामने आ सके । विदित हो कि ठोरी पांडेयपुर निवासी संतोष कुमार के दो पुत्रों में पंकज बड़ा था और स्थानीय लोगों के अनुसार वह काफी स्मार्ट दिखने के साथ ही पढ़ने-लिखने में भी काफी होशियार था ।

परिजनों ने जताई पंकज की हत्या की आशंका, किया तकनीकी जांच की मांग

इस घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने आशंका जताते हुए बताया कि पंकज की मौत पानी में डूबने से नहीं बल्कि उसकी हत्या हुई है । परिजनों के अनुसार हत्या के बाद पंकज के शव को पानी में फेक दिया गया है । जिससे यह भ्रम फैल सके कि उसकी मौत पानी में डूबने से हुई है । इसके साथ ही मृतक पंकज के परिजनों ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों से इस घटना की जांच आधुनिक तकनीक व वैज्ञानिक तरीके से करने की मांग की है । जिससे उन्हें न्याय मिल सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button