बड़ी खबर

डुमरांव में बिजली विभाग की लापरवाही ने ली कुत्ते की जान, 5 दिन से धारा प्रवाहित पोल की चपेट में श्वान के बदले आ सकता था इंसान

कंपनी द्वारा दी जा रही व्यवस्था पहले से भी बदतर

प्राइवेटाइजेशन के बाद स्मार्ट व आधुनिक होने का दावा हुआ फुस्स, परेशान हैं उपभोक्ता

आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- बरसात के शुरुआत के साथ ही बेहतर सुविधा देने का दावा करने वाले बिजली विभाग की जमीनी सच्चाई अब लोगों के सामने आने लगी है । वहीं प्राइवेटाइजेशन के बाद खुद को स्मार्ट एवं आधुनिक कहने वाले बिजली विभाग कंंपनी की कलई दिन-प्रतिदिन खुलने लगी है । जो यह साबित करने के लिए काफी है कि उसकी वर्तमान व्यवस्था वर्षों पहले दी जा रही विभागीय सुविधा से भी बदतर है । जिसका खामियाजा विद्युत उपभोक्ता आर्थिक, मानसिक तथा शारीरिक क्षति के रूप में भुगत रहे हैं ।

डुमरांव स्टेशन के समीप की है घटना, लोहे की पोल में धारा प्रवाहित होने से हुई कुत्ते की मौत

बिजली विभाग की लापरवाही का ताजा मामला डुमरांव स्टेशन के समीप टिकट घर के सामने वाली गली का है । जहां मंगलवार को अहले सुबह विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की घोर लापरवाही के कारण एक कुत्ता तड़प-तड़प कर मर गया । घटना के अनुसार धारा प्रवाहित लोहे की पोल की चपेट में आने से एक कुत्ते की कुछ सेकेंड के अंदर ही मौत हो गई । वहीं नाली के अंदर गाड़े गए लोहे की पोल की वजह से पूरे नाली के पानी में धारा प्रवाहित होने लगी तथा नाली का पानी खौलने लगा । सूत्रों के अनुसार महीनों पूर्व से उस लोहे की पोल में धारा प्रवाहित हो रही थी ।

29 जुलाई को पोल से निकल रही थी चिंगारी, बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई थी सूचना

वहीं विगत 29 जुलाई को उस पोल से काफी मात्रा में चिंगारी निकलने लगी । जिसकी त्वरीत सूचना स्थानीय समाजसेवी राजीव रंजन सिंह ने सहायक विद्युत अभियंता राकेश दुबे व कनिय विद्युत अभियंता मनीष कुमार ठाकुर को दिया । जिसके बाद बिजली मिस्त्री पोल पर लटक रहे नगर परिषद के स्ट्रीट लाइट के दो वायर को हटाकर चले गए । लेकिन पोल में आ रहे करेंट को चेक करना मुनासिब नहीं समझा । जिसके परिणामस्वरूप मंगलवार को एक कुत्ते की उस पोल की चपेट में आने से मौत हो गई । अब सवाल यह उठता है कि उस कुत्ते की जगह यदि कोई बच्चा या महिला-पुरुष होता तो बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उसकी असमय मौत हो जाती । ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस लोहे की पोल में धारा प्रवाहित हो रही थी वह स्टेशन कॉलोनी की गली में स्थित है । जहां से हर समय दर्जनों लोगों का आना-जाना लगा रहता है । वहीं घटना के समय पोल के समीप से मोहल्ले की कई महिलाएं अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए जा रही थी । जिससे घटित होने वाली घटना की भयावहता के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है ।

विदित हो कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अभी कुछ दिन पहले ही ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई कर रहे डुमरांव थाना के अकालूपुर निवासी दो किसानों की दर्दनाक मौत हो गई थी ।

लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों पर उपभोक्ताओं एवं समाजसेवियों ने की कार्रवाई की मांग

बरसात के साथ ही बिजली विभाग एवं नगर परिषद की लापरवाही के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर दुःख जताते हुए स्थानीय उपभोक्ताओं तथा समाजसेवियों ने जिलाधिकारी व अनुमंडलाधिकारी से ऐसे लापरवाह एवं संवेदनहीन अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button