शिक्षा से होगा सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास – महाराज कुमार शिवांग विजय सिंह
राेजवुड कॉन्वेंट स्कूल डुमरी में मनाया गया वार्षिकोत्सव

महाराज कुमार सहित विशिष्ट अतिथियों ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- सिमरी प्रखंड के डुमरी गांव में रोजवुड कॉन्वेंट स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महाराज कुमार शिवांग विजय सिंह ने फीता काटकर किया । वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष सह दानापुर मंडल रेल यात्री कल्याण समिति के संयोजक राजीव रंजन सिंह, खरहाटाड़ पंचायत के पूर्व मुखिया तेज नारायण ओझा, भोजपुरी गायक सम्राट विष्णु ओझा, भाजयुमो प्रदेश नेता दीपक यादव तथा जिला पार्षद प्रतिनिधि बाली कुंवर उपस्थित थे । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रोजवुड कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य नीरज पाण्डेय तथा संचालन छात्र नेता सुजीत सिंह गौतम ने किया ।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत के माध्यम से की गई । जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने मुख्य अतिथि सहित आगत सभी अतिथियों का अंग वस्त्र तथा फूल-माला पहनाकर स्वागत किया ।
वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किया एक से बढ़कर एक कार्यक्रम
वार्षिकोत्सव में स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगत अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया । जिसमें दो छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय गीत-संगीत के साथ बच्चियों द्वारा किया गया ग्रुप डांस शामिल है ।
इसके अलावा चर्चित गायक गुड्डू पाठक ने बॉर्डर फिल्म का प्रसिद्ध गाना संदेश आते हैं की बेहतरीन प्रस्तुति कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को देशभक्ति के सागर में डूबो दिया ।
वहीं वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महाराज कुमार शिवांग विजय सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही आपके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होगा ।
शिक्षा से मिटती है सामाजिक कुरीतियां, खत्म होता है भेदभाव – शिवांग विजय सिंह
साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जिसके माध्यम से सामाजिक कुरीतियां एवं सामाजिक भेदभाव को मिटाया जा सकता है । इसलिए जीवन में भोजन के बाद मनुष्य के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज शिक्षा ही है । जिसको अपनाकर आप अपना तथा अपने परिवार का जीवन संवार सकते हैं । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि राजीव रंजन सिंह ने शिक्षा को सामाजिक बदलाव का महतत्वपूर्ण कारक बताते हुए स्कूल को संस्कारशाला बताया ।
शिक्षा सामाजिक बदलाव का महत्वपूर्ण कारक, डॉक्टर-इंजीनियर बनने से पहले बनें बेहतर इंसान – राजीव रंजन
वहीं उन्होंने छात्र-छात्राओं की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि एक डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक तथा अधिकारी बनने से पहले आपको एक बेहतर इंसान बनना पड़ेगा । तभी आप अपने ब्राइट कैरियर के साथ-साथ अपने मानव जीवन की सार्थकता को पूरी तरह सच साबित कर पाएंगे । अपने संबोधन में चर्चित छात्र नेता रहे वर्तमान में भाजयुमो के प्रदेश नेता दीपक यादव ने छात्रों को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि इसके बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती ।
राष्ट्रवाद के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती – दीपक यादव
क्योंकि राष्ट्रवाद की भावना हम सभी को जमीन से जोड़े रखता है तथा मानव जीवन की जमीनी सच्चाई से रूबरू कराते हुए हमें हर गलत काम करने से रोकता है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुखिया तेज नारायण ओझा तथा गायक विष्णु ओझा ने डुमरी की ऐतिहासिकता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया ।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में भाजपा नेता व लेक्चरर शक्ति राय, सरपंच धर्मपाल कुंवर, सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण पाण्डेय उर्फ प्रवीण बाबा, धोनी कुंवर, श्रीनिवास दुबे, हेमंत कुंवर, भैरो कुंवर, आदित्य पाठक सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे ।
वहीं विद्यालय परिवार से रामाशंकर ओझा, आलोक कुमार, सोनम कुमारी, खुशी कुमारी, रिया कुमारी, रेखा कुमारी, कृति कुमारी, पल्लवी कुमारी आदि उपस्थित थे ।