जन जागरूकता

पृथ्वी दिवस पर जीविका दीदियों ने किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

जल जीवन हरियाली योजना को बताया प्रकृति संरक्षण के लिए लाभप्रद

हरियाली जीविका महिला संकुल संघ पुराना भोजपुर ने चलाया पौधारोपण कार्यक्रम

आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- पृथ्वी दिवस के अवसर पर हरियाली जीविका महिला संकुल संघ पुराना भोजपुर के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया गया । जिसमें दर्जनों जीविका दीदियों ने भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पौधारोपण किया । हरियाली जीविका महिला संकुल संघ पुराना भोजपुर की अध्यक्ष पुष्पा देवी के नेतृत्व में हुए पौधारोपण कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली योजना से प्रकृति संरक्षण के लाभ को रेखांकित करते हुए आम लोगों से अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने की अपील की गई ।

अध्यक्ष पुष्पा देवी के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पुष्पा देवी ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है, जो मनुष्यों के साथ-साथ जीव-जंतुओं के जीवन के लिए काफी लाभदायक है । वहीं उन्होंने जीविका दीदियों से यह आग्रह किया कि जीविका दीदी अपने घर एवं आस-पड़ोस में पानी की बर्बादी को रोकें तथा जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करें ।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सहभागी बनेंगी जीविका दीदियां

इसके अलावा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम में अपनी सहभागिता को दर्शाने के लिए जीविका दीदियों से 15 अगस्त को अपने घर पर जरूरी रूप से तिरंगा झंडा फहराने की बात कही गई । इस कार्यक्रम में बैंक मित्रा रीता देवी, सीएम मालती देवी, रामावती देवी, वीआरपी दुर्गा देवी, बुक कीपर रिंकू देवी, सावित्री देवी, कृष्णावती देवी, चम्पा देवी, कौशल्या देवी, राजकुमारी देवी सहित दर्जनों जीविका दीदियां शामिल रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button