सामाजिक

महाराज कमल सिंह शाहाबाद के कोहिनूर, जयंती कार्यक्रम में महाराजा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर परिचर्चा

शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि के क्षेत्र में महाराज का अमूल्य योगदान जनप्रतिनिधियों के लिए अनुकरणीय

राज +2 उच्च विद्यालय में मनाई गई महाराज की 98 वीं जयंती

आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :-  नगर के राज +2 उच्च विद्यालय के प्रेक्षागृह में पुराने शाहाबाद जिले के डुमरांव रियासत के 15 वें महाराजा तथा शाहाबाद नॉर्थ-वेस्ट(बक्सर) के प्रथम सांसद रहे महाराज कमल सिंह की 98 वीं जन्म-जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई । जिसमें डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों  व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज +2 उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुराग मिश्रा तथा संचालन सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन सिंह ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा श्रद्धेय महाराज के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया । तत्पश्चात उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने महाराजा बहादुर कमल सिंह को शाहाबाद का कोहिनूर बताते हुए कहा कि उन्होंने पूरे शाहाबाद क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा तथा कृषि के क्षेत्र में अनेक महान कार्य किए । जो आज के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय है ।

दर्जनों शिक्षण व स्वास्थ्य संस्थानों का कराया निर्माण, दान में दी बेशकीमती जमीन

साथ ही उनके और उनके पूर्वजों द्वारा दिए गए दान की जमीन पर अनेक सरकारी कार्यालय एवं संस्थान कार्यरत हैं । जो महाराज के दरियादिली व समाज के समग्र विकास के प्रति उनके वृहद सोच को दर्शाता है । जिसमें डुमरांव का वर्तमान राज +2 उच्च विद्यालय, महारानी उषा रानी बालिका मध्य विद्यालय व +2 उच्च विद्यालय, राज प्रयाग संस्कृत उच्च विद्यालय, महाजनी मध्य विद्यालय, डुमरांव तथा बिक्रमगंज का राज अस्पताल, प्रताप सागर स्थित टीबी अस्पताल, बलिया का डिग्री कॉलेज, बक्सर का एम वी कॉलेज, आरा का महाराजा कॉलेज व जैन कॉलेज का छात्रावास आदि शामिल है । वहीं महाराज कमल सिंह की धर्मपत्नी स्व. महारानी उषा रानी ने वर्षों पहले शाहाबाद में प्रथम बालिका विद्यालय की स्थापना की थी ।

महारानी ने वर्षों पूर्व बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओ के नारे को दिया था मूर्त रुप, शाहाबाद में नारी शिक्षा को दिया नया आयाम

                    जयंती कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राएं

जो सरकार की सोच के अनुरूप बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ की अवधारणा को दशकों पहले जमीन पर उतारकर एक मिशाल कायम किया था ।

वहीं राज परिवार द्वारा दी गई जमीन पर ही वर्तमान में डुमरांव मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण हो रहा है । कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने दिवंगत महाराज के सम्मान में एक मिनट का मौन रहकर उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त किया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों में ज्ञान प्रसार फाउंडेशन के संस्थापक व वरीय शिक्षक गुड्डू सिंह, समाजसेवी संजय कुमार पाण्डेय, पंकज कुमार सिंह, शिक्षक संजीत केशरी, हिमांशु पाण्डेय, सूर्य कुमार, शिक्षिका निहाइका कुमारी, काजल सिंह, आरुषि  कुमारी, राजू रंजन, युवराज सिंह सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button