ट्रेन की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से जख्मी, प्राथमिक इलाज के बाद रेफर
डुमरांव स्टेशन के समीप 3 दिन में लगातार तीसरी घटना

स्टेशन के पूर्वी गुमटी के समीप की है घटना, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दी घटना की सूचना
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- शनिवार की शाम दानापुर मंडल के डुमरांव स्टेशन के पूर्वी गेट संख्या 66 बी के समीप एक महिला थ्रू ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई । यह घटना शाम करीब 4:30 बजे पोल संख्या 644/17-19 के बीच अप लूप लाइन की है । डुमरांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत कुमार व शिक्षक रविशंकर सिंह द्वारा इस घटना की जानकारी मिलते ही रेल यात्री कल्याण समिति अध्यक्ष सह समाजसेवी राजीव रंजन सिंह जीआरपी व आरपीएफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा जख्मी महिला को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव पहुंचाया । जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया ।
जख्मी महिला के सिर व आंख के ऊपर गंभीर चोट, महिला नया भोजपुर की रहनेवाली
जख्मी महिला के सिर के अगले हिस्से एवं बाएं आंख के ऊपर गहरा जख्म हो गया है । वहीं ट्रेन की चपेट में आने से उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगी है । ट्रेन की चपेट में आई महिला नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 09 नया भोजपुर निवासी सुनील कुमार यादव की 32 वर्षीय पत्नी अनीता देवी है । परिजनों के अनुसार महिला डुमरांव से बाजार कर अपने घर लौट रही थी, इसी दौरान ये हादसा हो गया । महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने वालों में रेल यात्री कल्याण समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के अलावा आरपीएफ के डी. के. सिंह तथा जीआरपी के दलजीत थापा और चंद्रमन शामिल थे । इस घटना की पुष्टि करते हुए जीआरपी पोस्ट प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घायल महिला को प्राथमिक इलाज के बाद उसके परिजन बेहतर इलाज के लिए अपने साथ अस्पताल ले गए । विदित हो कि डुमरांव स्टेशन क्षेत्र में लगातार 3 दिन में यह तीसरी घटना है । जहां गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी । वहीं शुक्रवार की सुबह खिरौली नहर से पश्चिम रेलवे चाट में एक अज्ञात नवयुवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था ।