सकारात्मक खबर

सकारात्मक खबर – वर्षों से बदहाल डुमरांव स्टेशन की बदलेगी सूरत

6 अगस्त को प्रधानमंत्री के हाथों शुरू होगी बदलाव की कवायद

डुमरांव स्टेशन को मिलेगी मूलभूत सुविधाओं के साथ आधुनिक सुविधा

आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- दानापुर मंडल के डुमरांव स्टेशन की तस्वीर अब बदलने वाली है । वर्षों से विकास का सपना संजोए सात प्रखंडों वाले डुमरांव स्टेशन के यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ अब आधुनिक सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा । जिसकी शुरुआत आगामी 6 अगस्त से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगी । जहां प्रधानमंत्री टेलीविजन प्रसारण के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित डुमरांव स्टेशन व देश के अन्य स्टेशनों के बदलाव की नींव रखेंगे । जिसको लेकर रेलवे अगले 6 अगस्त को डुमरांव में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, जिसमें लगभग 5 हजार लोग शामिल होंगे ।

कार्यक्रम को लेकर डीआरएम व एडीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण

इसको लेकर नवपदस्थापित डीआरएम जयंत कुमार चौधरी तथा एडीआरएम आधार राज ने वरीय अधिकारों की टीम के साथ डुमरांव स्टेशन का निरीक्षण किया । जहां कार्यक्रम स्थल के चयन के साथ कार्यक्रम में शामिल होने वाले गणमान्य लोगों के बैठने की व्यवस्था तथा अन्य पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया । इससे पहले अपने विशेष सैलून गरुड़ से पहली बार डुमरांव पहुंचे डीआरएम जयंत कुमार चौधरी का रेल यात्री कल्याण समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में बुके देकर भव्य स्वागत किया गया ।

समिति ने किया डीआरएम का स्वागत, किया रघुनाथपुर-बक्सर एम्प्टी कोचिंग को सुचारू रूप से चलाने की मांग

साथ ही रघुनाथपुर-बक्सर एम्प्टी कोचिंग ट्रेन को सुचारू रूप से चलाने की मांग की गई । जिस पर डीआरएम ने इसकी तकनीकी पहुलुओं को देखकर जल्द इसपर निर्णय लेने की बात कही । अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित डुमरांव स्टेशन को कुल 17.1 करोड़ रुपया आवंटित हुआ है ।

17.1 करोड़ रुपए से होगा डुमरांव स्टेशन का कायाकल्प

जिसमें 4 हाई लेवल प्लेटफॉर्म, 12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज के साथ 20 कवर्ड शेड तथा वातानुकूलित वेटिंग रूम की सुविधा मिलेगी । वहीं भविष्य की योजनाओं के तहत सिटी सेंटर निर्माण के लिए पानी की बेहतर निकासी हेतु नाली का निर्माण, यात्रियों को बैठने के लिए आधुनिक फर्नीचर, वाटर टैब, वाई-फाई की हाईटेक सुविधा के साथ स्टेशन को सुसज्जित करने की विस्तृत कार्ययोजना है । अपने निरीक्षण के दौरान डीआरएम व एडीआरएम ने कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के अलावा स्टेशन पैनल का गहन निरीक्षण किया तथा अपने मातहतों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

मौके पर सीनियर डीएसटीई मनीष कुमार, डीसीएम प्रवीण कुमार सिन्हा, डीओएम अनन्या स्मृति, सहायक सुरक्षा आयुक्त उजल दास, स्टेशन प्रबंधक सचिंद्र कुमार, एईएन राजेश मीणा, सीटीआई अशोक कुमार, टीआई रवि भूषण, राकेश गिरी, आई ए खान, आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, स्टेशन मास्टर अविनाश चंद्रा, धर्मवीर सिंह, रेल यात्री कल्याण समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, बीएस अनिल कुमार, जीआरपी पोस्ट प्रभारी सुनील कुमार सिंह, आरपीएफ के एस के गुप्ता, राहुल यादव, जितेंद्र दुबे, अनिल केशरी, डा. संजय सिंह, उपेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button