मनोरंजन

30 दिसंबर को रिलीज होगी आरएनएस फिल्म प्रोडक्शन की बहुप्रतीक्षित फिल्म “सबकर दुलरुआ हवन”

भोजपुरी सिनेमा में नया आयाम स्थापित करेगी यह पारिवारिक फिल्म - डा. रमेश सिंह


फिल्म रिलीज को लेकर डा. रमेश सिंह के आवास पर हुआ प्रेसवार्ता का आयोजन

प्रेसवार्ता करते फिल्म निर्माता डा. रमेश सिंह एवं अन्य कलाकार

आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- डुमरांव नगर परिषद के निशा नगर में संत जॉन सीनियर सेकेंड्री स्कूल के निदेशक सह फिल्म प्रोड्यूसर डा. रमेश सिंह के आवास पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया । जिसमें आरएनएस फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म “सबकर दुलरुआ हवन” के रिलीज के तारीख घोषणा की गई । प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए चर्चित शिक्षाविद एवं फिल्म निर्माता डा. रमेश सिंह ने कहा कि 30 दिसंबर को भोजपुरी फिल्म सबकर दुलरुआ हवन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा ।

पारिवारिक नोक-झोंक तथा परस्पर संबंधों पर आधारित इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के महानायक कुणाल सिंह ने अभिनय किया है । वहीं डुमरांव के चर्चित पत्रकार रविशंकर श्रीवास्तव इस फिल्म में पंडित की भूमिका में नजर आएंगे, जो स्थानीय लोगों खासकर युवाओं के लिए काफी रोचक होगा । फिल्म के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डा. रमेश सिंह बताया कि यह एक पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित बहुत ही शानदार एवं साफ-सुथरी फिल्म है । जिसे अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर देखा जा सकता है । सेंसर बोर्ड द्वारा अ/U प्रमाणपत्र दिए गए इस फिल्म को भोजपुरी सिनेमा जगत के लिए एक नया आयाम बताते हुए डा. रमेश सिंह ने कहा कि यदि सबका सहयोग रहा तो आगे भी आरएनएस फिल्म प्रोडक्शन द्वारा सामाजिक मुद्दों पर साफ-सुथरी फिल्मों का निर्माण होगा । जिसमें स्थानीय लोगों खासकर युवाओं को मौका दिया जाएगा । जिससे स्थानीय स्तर पर छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाया जा सके ।

“हमके दुल्हिन बनालऽ” तथा “जोड़ी बा अनमोल” का निर्माण शीघ्र, एक पूरी फिल्म की शूटिंग डुमरांव के होगी – डा. रमेश सिंह

अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आरएनएस फिल्म प्रोडक्शन द्वारा बहुत जल्द दो फिल्मों का निर्माण शुरू होगा, जिसमें “हमके दुल्हिन बनालऽ” तथा “जोड़ी बा अनमोल” शमिल है । वहीं उन्होंने बताया कि उनकी योजना एक पूरी फिल्म की शूटिंग डुमरांव के विभिन्न लोकेशनों में करने की है । जिससे डुमरांव के बारे में देश-दुनिया को बताया व दिखाया जा सके ।

मुंबई के खूबसूरत लोकेशनों पर हुई है फिल्म की शूटिंग, फिल्म में नजर आएगी नायक छोटू पांडेय व नायिका नीलू शंकर की शानदार जोड़ी

30 दिसंबर को रिलीज हो रही अपनी भोजपुरी फिल्म “सबकर दुलरुआ हवन” की चर्चा करते हुए डा. रमेश सिंह ने बताया कि मुंबई के खूबसूरत लोकेशनों पर फिल्माए गए इस फिल्म के मुख्य नायक छोटू पांडेय व नायिका नीलू शंकर सिंह हैं । जिनकी शानदार जोड़ी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी । वहीं इस फिल्म का निर्माण आरएनएस फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है । जिसके निर्माता डा. रमेश सिंह तथा निर्देशक चंदन सिंह हैं । पारिवारिक संबंधों को दर्शाती इस फिल्म का बेहतरीन लेखन मशहूर पटकथा लेखक सत्य प्रकाश मिश्रा “वैरागी” ने किया है । वहीं संगीत साहिल खान तथा गीत प्यारे लाल यादव, सत्य प्रकाश मिश्रा “वैरागी”, शेखर मधुर और मुकेश मिश्रा का है । इस फिल्म में हीरो जैक्शन ने दमदार अभिनय किया है, जो दर्शकों को काफी पसंद आएगी । प्रेसवार्ता को फिल्म निर्माता डा. रमेश सिंह के अलावा नायक सह गायक छोटू पांडेय ने संबोधित किया । जिसमें उन्होंने दर्शकों से इस पारिवारिक फिल्म को अपना स्नेह-प्यार देने की अपील की । मौके पर चर्चित भोजपुरी कलाकार मनी सम्राट, लेखक सत्य प्रकाश “वैरागी”, पत्रकार एवं इस फिल्म के बहुचर्चित कलाकार रविशंकर श्रीवास्तव, अमरेंद्र पांडेय, शुभम सिंह आदि उपस्थित थे ।

विदित हो कि शिक्षाविद डा. रमेश सिंह शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रपति सहित कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं । वहीं इसको लेकर उन्हें सिंगापुर में डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी प्रदान की गई थी । अब देखना है कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उनका यह प्रयास कितना रंग लाएगा, जिसको लेकर वे काफी सकारात्मक एवं आशावान नजर आ रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button