सनसनी – रेलवे चाट में मिली अज्ञात नवयुवक की संदिग्ध अवस्था में लाश
दुर्घटना या हत्या को लेकर सस्पेंस बरकरार

डुमरांव स्टेशन से पश्चिम खिरौली नहर के समीप की है घटना, लोग लगा रहे तरह-तरह के कयास
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- शुक्रवार की सुबह दानापुर मंडल के डुमरांव स्टेशन के पश्चिमी गेट संख्या 67 ए से पश्चिम व खिरौली नहर से लगभग 100 मीटर पीछे रेलवे चाट में एक 25-26 वर्षीय अज्ञात नवयुवक की लाश मिली है । जिसको लेकर स्थानीय लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं । वहीं रेल पुलिस इस घटना को हत्या से संबंधित मामला बताते हुए नवयुवक की हत्या कर रेलवे चाट में फेकने की आशंका जता रही है, तो दूसरी तरफ लोकल पुलिस इसे रेल दुर्घटना बताने से बाज नहीं आ रही है । ऐसी स्थिति में यह मामला पूरी तरह उलक्ष कर रह गया है कि नवयुवक का लाश मिलना दुर्घटना है या हत्या, जो जांच के बाद ही पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा । यह घटना डुमरांव स्टेशन से पश्चिम अप मेन लाइन पोल संख्या 645/23-25 के बीच रेलवे ट्रैक से 15-20 मीटर दक्षिण चाट की है । एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा दिए गए सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी एसडीपीओ विमल कुमार दास की पहल पर डुमरांव थानाध्यक्ष विंदेश्वर राम ने शव को रेलवे चाट से उठवाया तथा जरूरी कागजी कार्रवाई के लिए अपने साथ थाना ले गए ।
स्थानीय पुलिस ने रेलवे चाट से शव को उठवाया, पोस्टमार्टम के लिए भेजा बक्सर
जहां से पोस्टमार्टम के लिए शव को बक्सर भेज दिया गया । इससे पहले चली आ रही पुलिस की परंपरा के अनुसार स्थानीय पुलिस तथा रेल पुलिस घटनास्थल को एक-दूसरे के क्षेत्राधिकार का मामला बताते हुए अपना-अपना तर्क रख रही थी । वहीं वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद इस मामले का पटाक्षेप हुआ और शव को घटनास्थल से हटाया गया । रेल सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को सुबह लगभग 7:30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने पश्चिमी गेटमैन को यह सूचना दिया कि रेलवे चाट में खेत के किनारे 25-30 वर्षीय एक नवयुवक का शव पड़ा हुआ है । सूचना मिलते ही गेटमैन ने इस घटना से तुरंत स्टेशन मास्टर को अवगत कराया ।
सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची रेल पुलिस ने घटना को बताया संदिग्ध
जिसके बाद जीआरपी पोस्ट प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में जीआरपी व आरपीएफ टीम के साथ रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी राजीव रंजन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे । जहां रेल पुलिस ने जांच के बाद प्रथम दृष्टया इस घटना को हत्या का मामला बताते हुए अपने वरीय अधिकारियों को सूचित किया । जबकि नवयुवक के शव को संदिग्ध बताते हुए रेल पुलिस ने बताया कि उसकी शारीरिक स्थिति देखने तथा आस-पास ट्रैक पर खून न मिलने से यह प्रतीत होता है कि किसी व्यक्ति द्वारा नवयुवक की हत्या कर शव को रेलवे चाट के पास खेत में रखा गया है ।
नवयुवक के शरीर के ऊपरी हिस्से में कोई कपड़ा नहीं, पास मिली एक सैंडो गंजी, पहना था ओम लिखा माला
विदित हो कि मृत नवयुवक के सिर के अगले हिस्से तथा पीठ के निचले हिस्से में जख्म का निशान था । वहीं ललाट से ऊपर उसकी खोपड़ी पूरी तरह टूटी-फूटी हुई थी और उसका बायां हाथ भी टूटा हुआ था । मृत नवयुवक दाएं हाथ में कड़ा पहना तथा गर्दन में लाल धागे में ओम लिखा हुआ माला पहना हुआ था, जबकि उसके शरीर के ऊपरी हिस्से में कोई कपड़ा नहीं था । वहीं वो शरीर के निचले हिस्से में भूरे रंग का फूलपैंट पहना हुआ था । इसके अलावा उसके शव के पास उजला-काला और लाल रंग के बॉडर वाला एक सैंडों गंजी करीने से लपेट कर रखा हुआ था । जिसको लेकर रेल पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोग इस मामले को संदिग्ध बता रहे हैं । जो जांच के बाद ही पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा ।