डुमरांव में ट्रेन की चपेट में आए युवक की 24 घंटे बाद भी नहीं हुई पहचान
मंगलवार की शाम ट्रेन की चपेट में आया था अज्ञात युवक

स्टेशन से करीब 2 किलोमीटर पूरब एकदरवा पुल के समीप की है घटना
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- दानापुर मंडल के डुमरांव स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आए अज्ञात युवक की पहचान घटना के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाई है । वहीं रेल पुलिस सहित स्थानीय स्तर पर उसके पहचान का प्रयास लगातार जारी है । रेल सूत्रों के अनुसार मंगलवार की शाम पटना-डीडीयू रेलखंड के डुमरांव स्टेशन से करीब 2 किलोमीटर पूरब एकदरवा पुल के समीप पोल संख्या 643/1-3 के बीच अप मेन लाइन में किसी ट्रेन की चपेट में आने से 25-30 वर्षीय एक अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई । इस घटना की सूचना मिलते ही रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह जीआरपी पोस्ट प्रभारी अजय सिंह यादव व आरपीएफ के अशोक कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । जहां पहुंचते ही शव के शिनाख्त का प्रयास शुरू हो गया । वहीं घंटो प्रयास के बाद भी उस अज्ञात युवक की पहचान संभव नहीं हो पाई । जिसके बाद जीआरपी पोस्ट प्रभारी अजय सिंह यादव शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए बक्सर ले गए ।
मृत युवक गेहुंआ रंग का, पहना है ब्लू चेकदार ऊनी शर्ट व जींस पैंट
मृत युवक का रंग गेहुंआ है तथा उसकी लंबाई लगभग 5 फीट 5 इंच है । वह ब्लू चेकदार ऊनी शर्ट तथा नीले रंग का जींस पैंट पहना हुआ है और देखने में मजदूर सा प्रतीत हो रहा है । वहीं उसके पास कोई कागजात या मोबाइल नहीं मिला जिसके आधार पर उसकी पहचान संभव हो सके ।
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस आप सभी पाठकों से आग्रह करता है कि यदि आपके गांव-घर तथा आस-पड़ोस में इस हुलिए से संबंधित कोई सूचना हो तो कृपया हमें 8709420791 नंबर पर कॉल कर सूचित करेंगे । इस घटना की पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रख दिया गया है और उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है ।