आकाशीय बिजली गिरने से डुमरांव में घंटो से है बिजली गायब
शाम से बंद है बिजली सप्लाई, लोगों का हो रहा बुरा हाल

बिजली सप्लाई ग्रिड के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- जिले में बरसात के मौसम की शुरुआत के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का सिलसिला लगातार जारी है । एक तरफ आकाशीय बिजली गिरने से जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है तो दूसरी तरफ आकाशीय बिजली गिरने के कारण इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो रहे हैं । वहीं आज मंगलवार की शाम मूसलाधार बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से डुमरांव सप्लाई ग्रिड में तकनीकी खराबी आ गई है ।
शाम मूसलाधार बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली
जिसके चलते डुमरांव तथा उसके आस-पास के इलाकों में घंटो से बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद है । जिससे बरसात के इस उमस भरे मौसम में लोगों का बुरा हाल है । वहीं घंटो से बिजली नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं के सामने पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है ।
इस बारे में डुमरांव टाउन जेई मनीष कुमार ठाकुर ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से यह समस्या आई है, जिसे दूर कर बिजली सप्लाई शुरू करने का प्रयास लगातार जारी है । उन्होंने उम्मीद जताया कि बहुत जल्द तकनीकी खामी को दूर कर लिया जाएगा ।