ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात अधेड़ महिला की मौके पर मौत
देर शाम तक नहीं हो सकी पहचान, मृतका पीली साड़ी पहनी हुई

डुमरांव स्टेशन के अभियांत्रिकी गेट के समीप की है घटना
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- सोमवार को दानापुर मंडल के डुमरांव स्टेशन के समीप 20802 डाउन नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात अधेड़ महिला की मौके पर ही मौत हो गई । मृत महिला की उम्र 50-55 वर्ष है और वो पीली साड़ी पहनी हुई है । इस दुर्घटना में मृतका का बायां हाथ-पैर कटकर क्षत-विक्षत हो गया है, वहीं उसके सिर में जख्म के गहरे निशान बन गए हैं । यह घटना सुबह लगभग 11 बजे अभियांत्रिकी गेट संख्या 65 सी से पूरब पोल संख्या 643/20-20 ए के बीच डाउन मेन लाइन की है । स्टेशन मास्टर द्वारा इस घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ एएसआई सुबोध कुमार के साथ जीआरपी व आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची, और ट्रैक पर पड़े महिला के शव को हटवाया । इस दौरान मगध एक्सप्रेस लगभग 30 मिनट तक घटनास्थल पर खड़ी रही।
जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजा
वहीं बक्सर से पहुंचे जीआरपी एसआई जयप्रकाश नारायण ने घटना के कारणों की जांच के बाद शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए बक्सर ले गए । इस घटना की पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया है और उसकी पहचान की कोशिश लगातार जारी है ।
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस ने की पाठकों से पहचान की अपील
इस बारे में आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस आप सभी पाठकों से अनुरोध करता है कि यदि आपके आस-पास इस दुर्घटना से संबंधित किसी महिला की जानकारी मिलती है तो कृपया आप 8709420791 नंबर पर कॉल कर सूचित करने का कष्ट करेंगे । विदित हो कि इस दुर्घटना में मृत अज्ञात महिला पीले तथा लाल रंग की छींटदार साड़ी पहनी हुई है । जिस पर लाल रंग का गुलाब का फूल बना हुआ है ।