बड़ी खबर

डुमरांव में थ्रू ट्रेन से गिरकर अज्ञात नवयुवक की मौत

दुरंतो एक्सप्रेस से गिरने की है संभावना

स्टेशन के पूर्वी गेट व यांत्रिकी गेट के बीच अप लाइन की है घटना

आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- शुक्रवार की शाम दानापुर मंडल के डुमरांव स्टेशन के समीप थ्रू ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात नवयुवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष है । यह घटना शाम करीब 06:15 बजे स्टेशन के पूर्वी गेट संख्या 66 बी से पूरब तथा यांत्रिकी गेट संख्या 65 सी के बीच की है । जहां पोल संख्या 643/25-27 के बीच अप मेन लाइन के पास सिर में काफी गहरी चोट लगी एक नवयुवक की लाश पड़ी हुई थी । संभवतः उसकी मौत अप लाइन से थ्रू गुजरी दुरंतो एक्सप्रेस से गिरकर हुई है ।

स्थानीय निवासी ने दी समिति अध्यक्ष राजीव को घटना की सूचना

इस बाबत एक स्थानीय व्यक्ति ने रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष सह दानापुर मंडल रेल यात्री कल्याण समिति के संयोजक राजीव रंजन सिंह को फोन कर इस घटना की सूचना दी । जिसके बाद राजीव ने इस घटना से ड्यूटी पर तैनात डुमरांव स्टेशन मास्टर, रेल थानाध्यक्ष बक्सर सहित स्थानीय जीआरपी व आरपीएफ को अवगत कराते हुए तुरंत स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर दूर घटनास्थल पर पहुंचे । जहां पहुंचने से पहले ही ट्रेन से गिरे नवयुवक की मौत हो चुकी थी । वहीं थोड़ी देर बाद रेल पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और पहुंचते ही शव को अपने कब्जे में ले लिया ।

जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजा

स्थानीय लोगों से घटना के बारे में पूछताछ के बाद जीआरपी पोस्ट प्रभारी डुमरांव अजय कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया । इस दौरान आरपीएफ के एस के गुप्ता, जीआरपी के चंद्रमन कुमार व राजेश कुमार सहित स्थानीय लोग मौजूद थे ।

मृ नवयुवक आसमानी रंग का टीशर्ट व काला रंग का ट्राउजर था पहना हुआ, पहचान में करें मदद

ट्रेन से गिरकर मृत नवयुवक आसमानी रंग का टीशर्ट तथा काले रंग का ट्राउजर पहना हुआ था । वहीं उसके गले में एक उजले रंग का गमछा भी था । जबकि उसके पास पहचान से संबंधित कोई भी कागजात या मोबाइल नहीं मिला, जिससे उस अज्ञात नवयुवक की पहचान हो सके । इस संबंध में आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस अपने सम्मानित पाठकों से यह आग्रह करती है कि यदि आपके आस-पास ऐसी कोई घटना हुई हो तो कृपया पहचान के लिए मोबाइल नंबर 8709420791 पर संपर्क कर इसकी जानकारी देने का कष्ट करेंगे । जिससे उस अज्ञात नवयुवक की पहचान संभव हो सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button