24 घंटे बाद भी डुमरांव में ट्रेन की चपेट में आई महिला की नहीं हुई पहचान
मृत महिला पीला-गुलाबी व हरा छाप वाली साड़ी थी पहनी हुई

कुंभ एक्सप्रेस की चपेट में आने से महिला की मौके पर हुई थी मौत
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- सोमवार की शाम दानापुर मंडल के डुमरांव स्टेशन पर 12370 डाउन कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर मृत हुई अज्ञात महिला की घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी पहचान नहीं हो पाई है । मृत महिला की उम्र लगभग 45 वर्ष है । यह घटना शाम करीब 5 बजे स्टेशन के डाउन प्लेटफॉर्म के पूर्वी छोर में अर्धनिर्मित स्टॉल के समीप की है । जहां पोल संख्या 644/30-28 के बीच थ्रू ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी । इस घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी व रेल यात्री कल्याण समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह जीआरपी एवं आरपीएफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को ट्रैक से हटवाया ।
समिति अध्यक्ष ने की मृत महिला के शव की पहचान की घंटों कोशिश, मैराथन प्रयास अभी भी जारी
वहीं समिति अध्यक्ष ने अपने स्तर से अज्ञात मृत महिला के पहचान का भरपूर प्रयास किया । जहां घंटों प्रयास के बाद भी ट्रेन की चपेट में आई महिला की पहचान संभव नहीं हो पाई । जिसके बाद बक्सर से पहुंचे जीआरपी एसआई अखिलेश यादव शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमॉर्टम के लिए अपने साथ ले गए । मृत महिला पीला-गुलाबी तथा हरे रंग की छाप वाली साड़ी पहनी हुई थी । वहीं उसके पास से डुमरांव स्थित एक ज्वेलर्स का छोटा सा पर्स और चाभी भी मिला है । जिससे उसके डुमरांव तथा आस-पास के इलाके का होने का अनुमान है ।
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस ने अज्ञात महिला की पहचान के लिए पाठकों से की अपील
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस आप सभी पाठकों से आग्रह करता है कि यदि आपके आस-पास ऐसी किसी महिला से संबंधित कोई सूचना प्राप्त हो तो कृपया तुरंत इसकी जानकारी 8709420791 नंबर पर कॉल कर देने का कष्ट करेंगे । जिससे अज्ञात महिला की शव की शिनाख्त हो सके ।
इस घटना की पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया है और इसके पहचान का प्रयास लगातार जारी है । शव के शिनाख्त होते ही मृत महिला के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।