बड़ी खबर – सिकंदराबाद से घर आ रहे युवक की टुड़ीगंज में ट्रेन से गिरकर हुई मौत
इस साल मई महीने में तय थी शादी, परिजनों के बीच मचा हाहाकार

टुड़ीगंज स्टेशन के पूर्वी छोर की है घटना, डाउन सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सफर कर रहा था युवक
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- दानापुर मंडल के टुड़ीगंज स्टेशन पर सिकंदराबाद से अपने घर आ रहे एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई । यह घटना सोमवार की शाम स्टेशन के डाउन प्लेटफॉर्म के पूर्वी छोर पर पोल संख्या 637/6-4 के बीच की है । जहां 12791 डाउन सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सफर कर रहा युवक अत्यधिक भीड़-भाड़ के कारण चलती ट्रेन से गिर गया । थ्रू ट्रेन से गिरने के कारण युवक का सिर पूरी तरह से फटकर लहूलुहान हो गया । वहीं उसके शरीर के अन्य भागों में भी अंदरुनी चोटें आई । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । ट्रेन के गुजरने के बाद घायल युवक को स्टेशन पोर्टर तथा स्थानीय लोगों की सहायता से ट्रैक से उठाकर प्लेटफॉर्म पर लाया गया । वहीं उसे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को खबर की गई । डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल से एंबुलेंस के पहुंचने से कुछ समय पहले ही युवक की जान चली गई । इसका एक प्रमुख कारण गंभीर रूप से जख्मी युवक का ससमय प्राथमिक इलाज न होना भी है ।
घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव रेल यात्री कल्याण समिति अध्यक्ष राजीव जीआरपी व आरपीएफ के साथ टुड़ीगंज पहुंचे
इससे पहले इस घटना की सूचना एक स्वास्थ्यकर्मी ने रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष सह दानापुर मंडल रेल यात्री कल्याण समिति के संयोजक राजीव रंजन सिंह को दी । सूचना मिलते ही समिति अध्यक्ष राजीव ने इस घटना से जीआरपी व आरपीएफ को अवगत कराते हुए तुरंत जीआरपी पोस्ट प्रभारी अजय सिंह यादव व आरपीएफ के संजीत कुमार सिंह के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए । जहां प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ही गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत हो गई । घटनास्थल पर पहुंचते ही जीआरपी पोस्ट प्रभारी अजय सिंह यादव शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए बक्सर के गए ।
मृत युवक के पॉकेट में सिकंदराबाद से आरा तक का अनारक्षित टिकट मिला । मृत युवक के पास मिले मोबाइल तथा कागजातों के आधार पर उसकी पहचान आरा मुफ्फसिल थाना के महकमपुर बारा निवासी सुरेन्द्र गोंड के 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार गोंड के रूप में हुई ।
पॉकेट में मिले मोबाइल के आधार पर हुई मृतक की पहचान, मृत युवक आरा के महकमपुर बारा का रहनेवाला
जो सिकंदराबाद के चॉकलेट फैक्ट्री में काम करता था । कमाकर घर लौटने के दौरान दुर्घटनावश घर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई । जबकि उसके घरवाले आरा स्टेशन पर उसका इंतजार कर रहे थे । इस दुःखद घटना की सूचना मिलते ही मृतक रोहित के परिजनों के बीच हाहाकार मच गया । जबकि पिता सुरेन्द्र गोंड तथा मां धनकेशरी देवी कमासूत बेटे की असमय मौत पर अपना सुध-बुध खो बैठे । रोते-बिलखते रोहित के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि मृतक रोहित की शादी इसी साल मई महीने में बिहिया के समीप पहाड़पुर, गौरा में तय थी । जहां 27 मई को उसका तिलक तथा 03 जून को बारात था ।
27 मई को था मृतक का तिलक, 03 जून को पहाड़पुर जाने वाली थी बारात
मृतक के छोटे भाई राजकिशोर ने रोते हुए बताया कि घर में शादी की तैयारी चल रही थी और उसी सिलसिले में भैया घर आ रहे थे । लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था, जहां सारी खुशियां गम में तब्दील हो गई । सबसे बड़े दुःख की बात यह है कि मृतक रोहित की मंगेतर को दुल्हन बनने से पहले अपने होने वाले पति की मौत की मनहूस खबर मिलेगी । विदित हो कि मृतक अपने पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था तथा बाहर कमाकर अपने माता-पिता तथा छोटे भाई का भरण-पोषण करता था ।
रेल यात्री कल्याण समिति ने घटना पर शोक जताया, किया रेल अधिकारियों से स्टेशनों पर एंबुलेंस की मांग
इस दुःखद घटना पर शोक जताते हुए रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष सह दानापुर मंडल रेल यात्री कल्याण समिति के संयोजक राजीव रंजन सिंह ने मृतक के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है । साथ ही रेलवे के वरीय अधिकारियों से प्रमुख स्टेशनों पर एंबुलेंस की व्यवस्था तथा प्रत्येक स्टेशन पर प्राथमिक उपचार की उचित व्यवस्था करने की मांग की है । जिससे रेल यात्री असमय काल के गाल में समाने से बच सकें ।
इस घटना की पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।