शिक्षा

तकनीक व कौशल की बदौलत युवा बनेंगे आत्मनिर्भर, करेंगे बेहतर भविष्य का निर्माण – महाराज चन्द्र विजय सिंह

कार्यक्रम में 100 छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाणपत्र वितरित

अल फौज एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 500 छात्र-छात्राओं को किया गया मेडिकल लैब टेक्नीशियन के रूप में प्रशिक्षित

आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- डुमरांव स्टेशन स्थित अल फौज एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महाराज चन्द्र विजय सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महाराज कुमार शिवांग विजय सिंह व समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उपस्थित थे । वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक असद खान तथा संचालन शिक्षिका रीना सिंह ने किया । कार्यक्रम के दौरान मेडिकल लैब टेक्नीशियन में प्रशिक्षण प्राप्त लगभग 100 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि महाराज चन्द्र विजय सिंह द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया । वहीं विशिष्ट अतिथि महाराज कुमार शिवांग विजय सिंह द्वारा उनको सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया । विदित हो कि इस साल अल फौज एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा कुल 500 छात्र-छात्राओं को मेडिकल लैब टेक्नीशियन का प्रशिक्षण दिया गया है । जबकि अगले बैच में अभी 250 छात्र-छात्रा मेडिकल लैब टेक्नीशियन का प्रशिक्षण ले रहे हैं । प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महाराज चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि तकनीक और कौशल की बदौलत युवा आत्मनिर्भर बनकर अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं ।

बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं, राजपरिवार प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को मुहैया कराएगा रोजगार – चन्द्र विजय सिंह

वहीं उन्होंने कहा कि आज के समय में किसी भी क्षेत्र में बेटियां बेटों से कम नहीं है । जिसका प्रमाण इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा छात्राओं को दिया गया प्रमाणपत्र है । इसके साथ ही महाराज चन्द्र विजय सिंह ने मेडिकल लैब टेक्नीशियन के प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को डुमरांव राज अस्पताल में इंटर्नशिप करने तथा अनुभव प्राप्त करने का ऑफर दिया । जिसका सभी छात्र-छात्राओं ने तालियों के साथ स्वागत किया ।

आज का दौर टेक्नीक और स्किल का, स्किल्ड का समावेश कर युवा बनें अपने भविष्य का शिल्पकार – महाराज कुमार 

अपने संबोधन में विशिष्ट अतिथि महाराज कुमार शिवांग विजय सिंह ने कहा कि आज का दौर टेक्नीक तथा स्किल का है । इसलिए हर किसी को अपने-अपने क्षेत्रों में स्किल्ड का समावेश कर अपने सुनहरे भविष्य का शिल्पकार बनना चाहिए । तभी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की सार्थकता पूरी तरह सच साबित होगी । वहीं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए समाजसेवी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास योजनाओं से दक्षता प्राप्त कर युवा अपना स्वयं का रोजगार कर सकते हैं तथा आसानी से अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकते हैं । वहीं उन्होंने युवाओं से हुनरमंद होने का आह्वान करते हुए कहा कि इसकी बदौलत आप अपने सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति में बदलाव ला सकते हैं ।

निदेशक असद खान ने प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी

कार्यक्रम के अंत में निदेशक असद खान ने आगत अतिथियों का आभार जताते हुए प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर उपस्थित लोगों में आदर्श कृति फाउंडेशन कुशल युवा कार्यक्रम के संचालक उपेन्द्र तिवारी, नासिर जमाल खान, जसिम अख़्तर, यासिर अराफात, इजहार अंसारी, प्रकाश कुमार, आशीष कुमार, नीतीश कुमार, छात्र नेता राजू खान सहित अन्य शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button