डुमरांव में ट्रेन की चपेट में आए बुजुर्ग व्यक्ति की हुई पहचान
मृतक भोजपुर जिला के बिहिया के रहने वाले

स्टेशन के पश्चिमी गेट के समीप की है घटना
आर्यावर्त न्यूज़ एक्सप्रेस/बक्सर/डुमरांव :- दानापुर मंडल के डुमरांव स्टेशन के पश्चिमी गेट के समीप ट्रेन की चपेट में आए अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान हो गई है । मृतक भोजपुर जिला के बिहिया थानांतर्गत संडउर गांव के रहने वाले हैं । विदित हो कि मंगलवार की शाम लगभग 6:30 बजे स्टेशन के पश्चिमी गेट के समीप किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी । यह घटना पश्चिमी गेट से पश्चिम पोल संख्या 645/09-11 के बीच अप मेन लाइन की है । इस घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव को ट्रैक से हटवाया । वहीं बक्सर से पहुंचे जीआरपी एएसआई जितेंद्र चौबे ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बक्सर ले गए ।
समिति अध्यक्ष राजीव रंजन के प्रयास से हुई मृतक की पहचान
इससे पहले डुमरांव स्टेशन पर दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रेल यात्री कल्याण समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह स्टेशन पहुंचे । जिनके प्रयास से घटना के कुछ घंटे बाद ही अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान हो गई । जिसके अनुसार ट्रेन की चपेट में आए बुजुर्ग व्यक्ति बिहिया थाना क्षेत्र के संडउर गांव के रहने वाले स्व. लखराम ओझा के पुत्र सिद्घनाथ ओझा हैं । जिनकी उम्र लगभग 75 साल है । पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मृतक सिद्घनाथ ओझा सिंचाई विभाग से सेवानिवृत थे । वहीं उनकी पत्नी माधुरी ओझा अभी अपने मायके बभनगांवा, गुंडी सरैया में आंगनबाड़ी सेविका हैं ।
बेटी-दामाद से मिलने आए थे बुजुर्ग व्यक्ति, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
परिजनों के अनुसार स्व. ओझा डुमरांव स्टेशन के समीप टेक्सटाइल कॉलोनी में रहने वाली अपनी छोटी बेटी कुमुद उपाध्याय तथा दामाद रंगनाथ उपाध्याय से मिलने आए थे । जो मूल रूप से छोटकी नैनिजोर के रहनेवाले हैं । ज्ञात हो कि मृतक सिद्घनाथ ओझा को कोई पुत्र नहीं है तथा उनकी तीन शादी-शुदा पुत्रियां ही हैं । इस दुःखद घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी माधुरी ओझा के ऊपर गमों का पहाड़ टूट पड़ा और वो अपना सुध-बुध खो बैठी । वहीं उनकी पुत्रियों एवं नातियों का रोते-रोते बुरा हाल था । इस घटना की पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।